High Security Number Plate: जांजगीर-चांपा जिले के जिला परिवहन अधिकारी द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
High Security Number Plate: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के जिला परिवहन अधिकारी द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 10 एवं 11 मई को कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप में पहुंचकर वाहन स्वाम अपना नंबर प्लेट बदलवा सकते हैं। कैंप का उद्देश्य समस्त पंजीकृत वाहन स्वामी अपने वाहनों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं।
वाहन स्वामियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड, बैंक चेक, मोबाइल नंबर अद्यतन कर एचएसआरपी नंबर के लिए निर्धारित शुल्क सहित आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा वाहन स्वामी ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल कर अपना आवेदन अपडेट कर भी अपना नंबर बदल सकते हैं। इसके अलावा परिवहन सुविधा केंद्र में भी अपना नंबर प्लेट बदल सकते हैं।
ऐसा नहीं करने पर पुराने नंबर वाले वाहन स्वामियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। परिवहन अधिकारी ने वाहन स्वामियों को अलर्ट किया है कि वे इस कैंप सुविधा का लाभ लेकर अपने वाहनों के नंबर प्लेट बदल सकते हैं। नहीं तो उन्हें बाद में जुर्माना का दंश झेलनी पड़ सकती है।