जांजगीर चंपा

पाकिस्तान से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट से रहें सतर्क, ऐसी स्तिथि में तुरंत PIB फास्ट चेक को करें रिपोर्ट…

CG News: जांजगीर-चांपा जिले में सरकार की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए हर नागरिक को सोशल मीडिया पर सच और झूठ की पहचान करनी चाहिए।

2 min read

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सरकार की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए हर नागरिक को सोशल मीडिया पर सच और झूठ की पहचान करनी चाहिए। इसलिए सोशल मीडिया पर फैल रही पाकिस्तान स्पोंसर गलत जानकारी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी सक्ती पुलिस ने दी है। साथ ही पाकिस्तान समर्थित आगे झूठी खबरें और प्रचार फैलाया जा सकता है।

CG News: चेतावनी...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाने की कोशिश की है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स पर सूचनाओं की बाढ़ सी आ गई है। कुछ जानकारियां सही हैं, कुछ बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं और आगे भी कुछ पूरी तरह से झूठी और भ्रामक प्रचार कर सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) का आधिकारिक फैक्ट-चेकिंग प्लेटफॉर्म है।

नागरिकों को सोशल मीडिया पर फैल रही पाकिस्तान स्पोंसर गलत जानकारी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है। पीआईपी फास्ट चेक (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा आने वाले दिनों में आपका सोशल मीडिया दुष्प्रचार से भरा रहेगा। यह जरूरी है कि आप हर जानकारी को सावधानीपूर्वक चेक करें। पोस्ट में सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्स पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं को लेकर जनता को जागरूक रहने को कहा है।

पीआईबी को ऐसे करें रिपोर्ट

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार की संदेहास्पद जानकारी का सामना करें तो उसे तुरंत पीआईबी फास्ट चेक को रिपोर्ट करें। इसके लिए आप +91-8799711259 पर व्हाट्सएप और socialmedia@pib.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं। ऐसे समय में जब देश में सैन्य अभियान और सीमाओं पर तनाव चल रहा हो, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी का फैलना एक बड़ा खतरा बन सकता है। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पर सच और झूठ की पहचान करने कहा है।

Published on:
11 May 2025 01:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर