जांजगीर चंपा

CG Murder Case: जिसे पाला वही बना काल… मामूली विवाद पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Murder Case: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पिता ने शराब पीने से मना किया तो दोनों के बीच खूब विवाद हुआ, जिसके बाद बीच चौराहे में बेटे ने लोहे के डाई (रॉड) से पिता के सिर पर वार कर दिया।

less than 1 minute read

CG Murder Case: शराब पीने की विवाद को लेकर लोहे के रॉड से सिर पर वार कर कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी निर्मल प्रसाद केंवट पिता अनंद राम केंवट (49) निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला सक्ती के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 फरवरी रात करीब 8 बजे उसका बड़ा भाई विक्रम केंवट एवं भतीजा गीताराम केंवट अपने घर में लड़ाई झगड़ा हो रहे थे। जिसे सुनकर अपने बड़ा भाई विक्रम केंवट के घर गया। जहां दोनों बाप बेटा झगड़ा हो रहे थे। आरोपी गीता राम अपने पिता विक्रम बरेठ को आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर चिल्ला रहा था।

पिता को उतारा मौत के घाट

प्रार्थी के समझाने पर दोनों शांत हो गए। उसका बडा भाई विक्रम केंवट बस्ती की ओर चला गया। कुछ देर बाद लगभग 15-20 मिनट बाद पता चला कि आरोपी गीताराम केंवट अपने पिता विक्रम केंवट को गुड़ी चौक सरहर के पास जान से खत्म कर देने की नियत से लोहे के छड़ मोड़ने वाला डाई से सिर में प्राणघातक वार कर गंभीर चोंट पहुंचाया। परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया।

रिपोर्ट पर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के तत्काल बाद ग्राम सरहर से आरोपी गीता राम केंवट पिता विक्रम प्रसाद केंवट (30) निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला सक्ती गिरफ्तार किया गया। इसके बाद न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है।

Published on:
01 Mar 2025 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर