जांजगीर चंपा

CG News: थाने के पास मोबाइल शॉप से 20 लाख का माल पार, पुलिस की नाकामी से बेखौफ चोर कर रहे चोरी

CG News: चांपा पुलिस की लगातार नाकामी अब आमजन के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है। हर दूसरे-तीसरे दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बने बैठी है।

3 min read
चांपा पुलिस की नाकामी से बेखौफ चोर कर रहे चोरी (Photo source- AI)

CG News: शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान तब खड़ा हो गया जब थाने से महज 500 दूर स्थित एक मोबाइल शॉप में बड़ी चोरी हुई है। दरअसल, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे सुभाष चौक स्थित गणेश मोबाइल दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर लगभग 20 लाख रुपए की महंगे मोबाइल फोन जिनमें आईफोन और सैमसंग बड़े ब्रांड की सबसे बड़ी बड़ी मोबाइल को पार कर दिया।

CG News: अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

संचालक गणेश मोदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल में एसपी विजय पांडेय खुद निरीक्षण करने पहुंचे थे। एसपी ने दावा किया कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। क्योंकि चोरों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो चुकी है। हैरत की बात यह है कि करीब 5 चोर इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब तक खाली है।

पुलिस के अनुसार चांपा के मोदी चौक में गणेश मोदी की सबसे बड़ी मोबाइल की दुकान है। जहां हर बड़े ब्रांड की मोबाइल यहां बिक्र्री की जाती है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गणेश मोदी अपनी दुकान बंद कर घर गया था। वहीं सुबह तकरीबन छह बजे उसे पड़ोस के लोगों ने फोन कर सूचना दी की आपकी दुकान में चोरी हुई है। यह सूचना सुनकर उसके होश उड़ गए। मामले की रिपोर्ट लिखाने वह थाना पहुंचा। इधर टीआई मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना एसपी को दी। एसपी खुद घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

चांपा पुलिस की नाकामी उजागर

चांपा पुलिस की लगातार नाकामी अब आमजन के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है। हर दूसरे-तीसरे दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बने बैठी है। न तो गश्त है न ही अपराधियों पर कोई शिकंजा। इस वारदात से स्पष्ट है कि चोर अब बेखौफ हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर चांपा की पुलिस किसके इशारे पर कुंभकर्णी नींद में सो रही है।

पेट्रोलिंग नहीं होने से बढ़ी चोरी की घटनाएं

पेट्रोलिंग गाड़ी तो अब चांपा में देखना दुर्लभ हो गया है। रात्रि गश्त नाम की कोई व्यवस्था अब नहीं रह गई। इसकी वजह से अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं। चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं और हालात यह है कि लोग अब छोटे-मोटे अपराधों की सूचना तक नहीं देते। इससे पुलिस का आंकड़ा साफ सुथरा जरूर दिखता है, लेकिन जमीन पर हालात बदतर हैं। नतीजतन शहर के सुभाष चौक स्थित गणेश मोबाइल दुकान में 20 लाख रुपए की मोबाइल चोरी बयां कर रहा है।

नशे का कारोबार भी सबसे बड़ी वजह

CG News: कभी शांत और सुरक्षित माने जाने वाला चांपा शहर अब अपराधियों का स्वर्ग बन चुका है। पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही के चलते यहां अब न चोरों को डर है न ही अवैध शराब माफिया और नशा कारोबारियों को कोई रोकने वाला। भोजपुर क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेची और पिलाई जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस को भी है लेकिन न जाने क्यों कोई कार्रवाई नहीं हो रही। नशे की यह खुली मंडी पुलिस के संरक्षण में चलता प्रतीत हो रहा है।

जेपी गुप्ता, टीआई चांपा: मोबाइल शॉप से चोरी की जांच की जा रही है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की खोज खबर की जा रही है। चोर बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

Updated on:
08 Jun 2025 02:40 pm
Published on:
08 Jun 2025 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर