CG Police Transfer: बताया जा रहा है कि विनोद जाटवर की तबीयत इन दिनों खराब है। उनका अपोलो बिलासपुर में इलाज चल रहा है। इसके चलते उन्हें इन दिनों आराम दिया गया है।
CG Police Transfer: पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने जिले के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए जिले के थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया है। ताकि क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग हो सके। बदले गए थाना प्रभारियों में बलौदा के थाना प्रभारी मनीष तंबोली को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है।
इसके साथ ही उन्हें शिकायत शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बम्हनीडीह को थाना प्रभारी बलौदा का कमान सौंपा गया है। इसी प्रकार निरीक्षक अशोक वैष्णव को एसपी ऑफिस के शिकायत शाखा से थाना प्रभारी नवागढ़ बनाया गया है। इसी तरह यातायात शाखा से निरीक्षक कमलेश शेंडे को थाना प्रभारी बम्हनीडीह बनाया गया है।
CG Police Transfer: वहीं नवागढ़ के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पारस पटेल को थाना नवागढ़ से थाना मुलमुला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मुलमुला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद जाटवर जो लंबे समय से मेडिकल पर चल रहे थे जिसको थाना मुलमुला से रक्षित केंद्र पदस्थ किया गया है।
बताया जा रहा है कि विनोद जाटवर की तबीयत इन दिनों खराब है। उनका अपोलो बिलासपुर में इलाज चल रहा है। इसके चलते उन्हें इन दिनों आराम दिया गया है। वहीं एएसआई सियाराम यादव को रक्षित केन्द्र जांजगीर से थाना शिवरीनारायण एवं एएसआई नीतलमणी कुसुम थाना शिवरीनारायण को थाना बम्हनीडीह में पदस्थ किया गया है।