CG Rape Case: जांजगीर जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरतार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरतार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार नाबालिक बालिका को 6 जनवरी को कोई अज्ञात आरोपी भगाकर ले गया है।
मामले की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान आरोपी राजा लहरे उर्फ मझला 21 को उसके घर से पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण कर रहा था।
उसके द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने से उसे विधिवत गिरतार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्रवाई मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतर्रा, प्रआर. शरीफुद्दीन, मआर. अंजना लकड़ा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।