Congress Leader resign: सक्ती के कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा।
Congress Leader resign: सक्ती जिले में नगर पालिका चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त घमासान मचा। जिसके बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूव्र नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष सीडी महंत के बेहद करीबी हैं। बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दी तो नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
Congress Leader resign: बता दें कि 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। इस आखिरी दिन में भाजपा और कांग्रेस ने अपने शक्तियों का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं सक्ती जिले में नगर पालिका चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष टिकट बंटवारे को लेकर काफी नोंकझोंक हुई। वहीं नगर के हजारों नगर वासियों ने श्याम सुंदर अग्रवाल को कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर उनके समक्ष पहुंचकर चुनाव लड़ने का आग्रह किया जिस पर जनता के आग्रह पर उन्होंने अपना निर्दलीय आवेदन जमा किया।