जांजगीर चंपा

Crime News: आरोपी ने बीच सड़क युवक के साथ की मारपीट, इलाज के दौरान शख्स की मौत…

Crime News: आरोपी द्वारा आवेश में आकर युवक की हत्या करने की नियत से उसके सिर में लगातार लात से मारते रहा। जिससे सिर में अंदरूनी गंभीर चोंट लगने से मृतक वहीं पर बेहोश हो गया, जिसका बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

2 min read

Crime News: माह भर पहले मारपीट हुई थी। गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस पीड़ितों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार शिवशंकर सारथी द्वारा घरेलू विवाद को लेकर अपने घर के सामने विवाद हो रहे थे जिसे रोड में आने जाने वाले व्यक्तियों के द्वारा रोड में गाली गलौच देने से मना किया जो नहीं माना।

Crime News: चरित्र शंका को लेकर की गाली गलौच

उसी दौरान आरोपी गोपाल सारथी वहां पर आया तो शिवशंकर सारथी द्वारा अपनी पत्नी के साथ चरित्र शंका को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगा। जिससे आरोपी गोपाल सारथी द्वारा गुस्सावश हाथ मुक्का से मारपीट कर शिचशंकर के सिर को दीवार में ठेस दिया। जिससे शिवशंकर गिर गया। तब आरोपी गोपाल सारथी द्वारा आवेश में आकर शिवशंकर का हत्या करने की नियत से उसके सिर मे लगातार लात से मारते रहा। जिससे सिर में अंदरूनी गंभीर चोंट लगने से मृतक वहीं पर बेहोश हो गया। जिसे उसके परिजन द्वारा ईलाज के लिए सीएचसी बलौदा ले गए।

वहां ठीक नहीं होने से डॉक्टर द्वारा बिलासपुर रेफर किए जाने से रामकृष्ण अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया। जहां शिवशंकर का दिनांक 16 अप्रैल 25 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसकी सूचना मिलने पर एसपी विजय पाण्डेय के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा मर्ग डायरी प्राप्त कर थाना बलौदा में जांच में लिया। मर्ग जांच में प्रथम दृष्टया अपराध धारा का घटित होना पाए जाने से धारा 103-१ कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से हुई घटना की पुष्टि

Crime News: हत्या जैसे घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल निरीक्षण किया। गवाहों का कथनानुसार एवं पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन किया गया।

आरोपी गोपाल सारथी के घर दबिश देकर पकड़ा। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा, प्रआर. गजाधर पाटनवार, अनिल सिंह, आर. हेमंत साहु, श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, लखेश विश्वकर्मा एवं थाना बलौदा स्टाफ का योगदान रहा।

Updated on:
21 May 2025 04:34 pm
Published on:
21 May 2025 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर