जांजगीर चंपा

Holi 2025: बाजार में चढ़ी रंगों की खुमारी, इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी और हर्बल कलर्स भी डिमांड में

Holi 2025: बच्चों के लिए पिचकारी बॉक्स भी इस बार विशेष रूप से उपलब्ध हैं। इनमें पिचकारी के साथ-साथ अलग-अलग रंग-गुलाल भी होते हैं। ये बॉक्स सुपरहीरो, कार्टून और अन्य डिजाइनों में उपलब्ध हैं।

2 min read

Holi 2025: रंगों का पर्व होली को अब महज पांच दिन ही शेष बच गए हैं। शहर के बाजारों में होली को लेकर अभी से रंग और पिचकारी की रौनक देखने को मिलने लगी है। शहर के मुख्य मार्गों में रंग-गुलाल और पिचकारियों की कई दुकानें सज गई है। वहीं दो-तीन दिनों के भीतर शहर के कचहरी चौक में भी रंग-गुलाल की दुकानें सज जाएगी। इस बार लेटेस्ट ट्रेंड में इलेक्ट्रॉनिक गन और हर्बल कलर वाले रंगों की भरमार है।

Holi 2025: बच्चों के लिए पिचकारी बॉक्स भी आकर्षण का केंद्र

महंगे होने के बावजूद इनकी डिमांड रहती है। शहर के नैला रेलवे स्टेशन मार्ग, नेताजी चौक से लेकर कचहरी चौक के बीच, केरा रोड में मुख्य मार्गों के किनारे दुकानों में रंग, पिचकारी और रंगीन गुलाल के साथ-साथ फायर गन और मुखौटें सज गए हैं। बिक्री भी शुरू हो गई है। बच्चों के लिए पिचकारी बॉक्स भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिनमें अलग-अलग पिचकारी और रंगों का पूरा सेट उपलब्ध कराया जा रहा है।

थोक दुकानों के अलावा फुटकर दुकानों में भी रंग-गुलाल, विभिन्न प्रकार के पिचकारी बेचे जा रहे हैं। आधुनिक बदलाव के साथ अब पारंपरिक पिचकारियों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियों की भी बढ़ी हुई मांग है। यह गन पानी को बटन दबाने पर पंप की तरह दूर तक फेंकती है। इसकी कीमत 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक है। ये गन रिचार्जेबल बैटरियों से चलती हैं और कुछ में तो पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए स्पीड कंट्रोल भी दिया गया है।

नई वैरायटी के पानी के टैंक भी उपलब्ध

जनरल स्टोर्स विक्रेता प्रकाश बजाज बताया कि इस बार गन के साथ पानी के टैंक की कई नई वैरायटी उपलब्ध हैं। छोटे बच्चों के लिए आधे से एक लीटर के टैंक और किशोरों के लिए पांच से आठ लीटर क्षमता वाले टैंक भी बाजार में हैं, जिनसे पानी भरकर लोग आसानी से पिचकारी से रंग फेंक सकते हैं। इसके अलावा, पारंपरिक पिचकारियों और रंगों से भी बाजार सजा हुआ है।

बच्चों के लिए खास पिचकारी बॉक्स

Holi 2025: बच्चों के लिए पिचकारी बॉक्स भी इस बार विशेष रूप से उपलब्ध हैं। इनमें पिचकारी के साथ-साथ अलग-अलग रंग-गुलाल भी होते हैं। ये बॉक्स सुपरहीरो, कार्टून और अन्य डिजाइनों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, पिचकारियों में भी कई कार्टून कैरेक्टर और अन्य वैरायटी बाजार में खास तौर पर मंगवाई गई हैं।

Updated on:
09 Mar 2025 02:23 pm
Published on:
09 Mar 2025 02:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर