जांजगीर चंपा

HSRP Number Plate: हैरान हुए लोग.. एक ही गाड़ी में सामने CG 10 व पीछे CG 11 नंबर, मची खलबली

HSRP Number Plate: एक ही गाड़ी में दो अलग-अलग नंबर जारी कर दिया जा रहा है। साथ ही नंबर जारी होने के बाद बाइक में सामने सीजी 10 व पीछे में सीजी 11 का नंबर प्लेट लगा भी दी गई

3 min read
एचएसआरपी लगाने में सामने आई बड़ी लापरवाही (Photo - Patrika )

HSRP Number Plate: 2019 से पहले वाले वाहन पर अगर अब तक हाई सिक्योरिटी नंबर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में कंपनी व रजिस्ट्रेशन करने वाले च्वाइस सेंटर खुलेआम वाहन मालिकों को लूट रहे है। निर्धारित शुल्क से 100 रुपए अधिक व लगाने में भी पैसा वसूल रहे हैं। इसके अलावा बड़ी गलती ऐसी की जा रही है कि एक ही गाड़ी में दो अलग-अलग नंबर जारी कर दिया जा रहा है। साथ ही नंबर जारी होने के बाद बाइक में सामने सीजी 10 व पीछे में सीजी 11 का नंबर प्लेट लगा भी दी गई। बताया जा रहा है जल्दबाजी इस तरह कई लापरवाही सामने आ रही है।

HSRP Number Plate: 1 अप्रैल 2019 से पहले वाहनों में लगेगा एचएसआरपी

छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन योजना प्रारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार ने वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी लगाने के लिए तीन माह का समय दिया था। यह मियाद 31 मार्च 2025 को पूरा हो गया लेकिन अभी तक जिले में बहुत कम वाहन मालिकों द्वारा नंबर प्लेट लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि इसका प्रमुख कारण जानकारी का अभाव दूसरा संबंधित द्वारा बहुत धीमा काम होना है। इसलिए तिथि को फिर से बढ़ा दी गई है। ऐसे में वाहन मालिकों में चालान कटने का डर से नंबर प्लेट लगवाने पहुंच रहे हैं। जहां लूट का शिकार हो रहे हैं। पहले किसी च्वाइस सेंटर के पास बाइक का निर्धारित 365 रुपए का चालान पटा रहे हैं।

साथ ही च्वाइस सेंटर वाले 100 से 150 रुपए तक अलग से वसूल रहे हैं। साथ ही फिर कहीं पैसा नहीं लेने की बात कही जा रही है। लेकिन फिर से नंबर प्लेट लगाने के नाम पर कंपनी द्वारा वसूली किया जा रहा है। नंबर प्लेट के ऊपर लगाने के नाम पर या अन्य के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं। इससे वाहन मालिक मजबूरी में अधिक पैसा व जानकारी के अभाव में देने को मजबूर है। साथ ही जल्दीबाजी में भारी गलती भी कर रहे है।

HSRP नंबर प्लेट लगवाने के लिए कार्यालय में लगी भीड़ (Photo - Patrika )

गाडिय़ों में नंबर लगाने घंटों इंतजार

एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह कार्यालय खुलते ही लोगों की भीड़ लग जाती है। आर्डर देखकर टोकन नंबर दिया जाता है। ढूंढकर रखा जाता है, फिर वाहन मालिकों को अपने क्रम का घंटों इंतजार करना पड़ता है। प्लेट लगाने में 5 से 10 मिनट लगता है, चार से पांच लगाने वाले कर्मी है। भरी गर्मी में हर रोज 250 से अधिक लोग नंबर प्लेट लगाने आ रहे हैं। संख्या बढ़ाने कहा गया है, लेकिन अब तक नहीं बढ़ाया गया है।

2 लाख 66 वाहन, 25 हजार अर्जियां

जिले में 1 अप्रैल 2019 से पहले वाहनों की संख्या 2 लाख 66 हजार 451 है। जिसमें एचएसआरपी नंबर प्लेट लगना है। 25 हजार अर्जियां है। जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, अभी वेटिंग में हैं। काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि अब वेटिंग की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही मात्र अब तक साढ़े 10 हजार में ही नंबर प्लेट लग चुका है।

डीटीओ गौरव साहू ने बताया कि 1 अप्रैल के पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2019 से पहले वाहन चालकों को लगवाना अनिवार्य है। अब तक साढ़ 10 हजार वाहनों में लग चुका है। एक ही गाड़ी में अलग-अलग नंबर लगाने की जानकारी नहीं है। साथ ही अधिक पैसा ले रहे तो कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
26 May 2025 12:22 pm
Published on:
26 May 2025 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर