CG Fire News: चांपा जिले में शहर के अंडर ब्रिज के पास स्थित कुमार टीवी सेंटर में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया।
CG Fire News: छत्तीसगढ़ के चांपा जिले में शहर के अंडर ब्रिज के पास स्थित कुमार टीवी सेंटर में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी विकराल थी कि दुकान में रखा टीवी, इनवर्टर, बुफर बॉक्स सहित अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय दुकान बंद था। जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आगजनी से आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी बड़ी संया में मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने में मदद की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।