Murder Case: जांजगीर-चांपा में अपनी बच्चियों के बीच झगड़े से नाराज़ पिता ने अपनी दोनों बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद एक बच्ची की मौत हो गयी।
Janjgir Champa Murder Case: जांजगीर-चांपा के भोजपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार की रात दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक बेरहम पिता ने दो बेटियों को इतनी निर्दयता से पीटा कि एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। तो वहीं दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है। उसका बीडीएम अस्पताल चांपा में इलाज चल रहा है।
बच्चियों का कसूर सिर्फ इतना था कि दोनों बहने अलीषा परवीन (8) अलीना परवीन (6) शनिवार की रात 9 बजे अपने घर में खेल रहीं थीं और आपस में झगड़ रहीं थीं। इतने में पिता का गुस्सा इतना भड़क गया कि अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया। इस घटना के बाद चांपा में मातम पसर गया है। इधर, पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद निर्दयी पिता को जेल की सलाखों में भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक दिशान खान उर्फ सलमान (33) ने तैस में आकर दोनों बच्चियों की लकड़ी के बत्ते से इतनी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी कि दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। इसमे बड़ी बच्ची कराह रही थी और छोटी बच्ची बेशुध हो गई। रात 10 बजे दोनों बच्चियों के पिता ने खाना खाने के लिए उन्हें उठाया लेकिन दोनों की हालत गंभीर थी और दोनों उठ नहीं पाईं। पिता ने पड़ोस के क्रांति देवांगन को बाइक (Janjgir Champa Murder Case) लेकर अपने घर बुलाया और दोनों बच्चियों को बाइक पर बीडीएम अस्पताल लेकर गया, जिसमें डॉक्टरों ने छोटी बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक दिशान खान उर्फ सलमान मोटर गैरेज में काम करता है। वह गांजा व शराब के नशे का आदी है। नशे की लत में वह इतना मदहोश हो चुका था कि उसे कुछ भी याद नहीं है। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान भी वह कुछ बोल पाने में असमर्थता जता रहा था। बताया जा रहा है कि नशे में अपनी बेटियों से मारपीट करता था तो पड़ोस के लोग उसे ऐसा करने मना करते थे। लेकिन वह पड़ोसियों को उसके मामले में दखल नहीं देने की बात करता था।
बताया जाता है कि आरोपी सलमान सनकी किस्म का व्यक्ति है। उसका अपनी पत्नी से अक्सर अनबन रहती थी। इसके चलते पत्नी ने उसे छोड़ दिया था।