जांजगीर चंपा

Chhattisgarh: CHO का अपहरण, किडनैपर्स ने भाई को फोन कर मांगी फिरौती, ऑडियो वायरल

Chhattisgarh News: शुक्रवार को भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस में शिकायत की, जिसकी एफआईआर कर ली गई है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है...

less than 1 minute read

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सक्ती से एक बड़ी खबर आ रही है। सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचओ अनुपमा जलतारे का अपहरण कर लिया गया है। गुरुवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार को भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस में शिकायत की, जिसकी एफआईआर कर ली गई है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

Chhattisgarh News: अपहरण का सामने आया ऑडियो

Chhattisgarh News: पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। फिलहाल एक ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो से अपहरण और फिरौती जैसे बातों की पुष्टि हो रही है। ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। तय समय तक फिरौती की रकम जब नहीं मिली तो किडनैपर्स ने फोन कर भाई से गाली गलौज की।

साथ ही बहन को जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले कॉल का ऑडियो सामने आया है, जिसमें किडनैपर्स सीएचओ के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दे रहा है। बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि सक्ती में अपहरण की एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर रिपोर्ट लिख ली गई है। मामले की तस्दीक की जा रही है। जिस जगह अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है।

Updated on:
29 Jun 2024 07:56 am
Published on:
28 Jun 2024 06:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर