PM Awas Yojana: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना में लोगों को पक्के घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। वहीं, मौजूदा समय में इस योजना का लाभ काफी सख्या में लोग ले भी रहे हैं।
PM Awas Yojana: प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 लांच कर दिया गया है। इसमें कई बदलाव हुए हैं। अब ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। हितग्राहियों को च्वाइस सेंटर के माध्यम से आवेदन करना होगा। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में जिन्होंने ऑफलाइन आवेदन किया है और अब तक योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है, उन्हें भी फिर से नया आवेदन करना होगा। ऐसे में जिले में भी हजारों की संख्या में जो आवेदन नगरीय निकायों में जमा हुए हैं या डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जा चुका है, ऐसे आवेदनों को अब स्वीकृति नहीं मिल पाने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बदलाव करते हुए प्रदेश में नए सिरे से इसकी शुरूआत की गई है। इसमें कई तरह के बदलाव हुए हैं। पहला अब हितग्राहियों को योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। दूसरा, आवेदन के साथ अब हितग्राहियों को आय प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
योजना को तीन आय वर्ग में बांटा गया है। केंद्र सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए तीन आय वर्गो के हितग्राहियों को इसमें शामिल किया है। तीन लाख रुपए तक के वार्षिक पारिवारिक आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), छह लाख रुपए तक के वार्षिक पारिवारिक आय वाले निम्न वर्ग (एलआईजी) और नौ लाख रुपए तक के वार्षिक पारिवारिक आय वाले मध्यम आय वर्ग एमआईजी को भी योजना का लाभ मिलेगा।
इधर पूर्व योजना के तहत बड़ी संख्या में आवेदन जिले के नगरीय निकायों में जमा हैं जिन्हें अब योजना का लाभ पाने दोबारा आवेदन करना होगा। अकेले जांजगीर-नैला निकाय की बात करें तो यहां 500 से ज्यादा आवेदकों का आवेदन का डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया है। वहीं 300 के करीब आवेदन कार्यालय में जमा हैं।