जांजगीर चंपा

तुम्हारी बेटी का अपहरण हो चुका है, पैसे भेजो नहीं तो… Inspector पिता बोले – काटकर फेंक दो लेकिन… जानें पूरा मामला?

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: आपकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। पैसा भेजो नहीं तो हत्या कर देंगे। ऐसे में थाना प्रभारी ने कहा कि उसे काटकर फेंक दो, पैसा नहीं दूंगा।

2 min read

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: प्रदेश में ठगी और धोखाधड़ी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही मामला जिले में भी सामने आया है। जहां एक थाना प्रभारी के घर में धोखेबाजों ने कॉल किया। फोन करने वाले फ्रॉड ने कहा कि आपकी बेटी को अपहरण कर लिए हैं। आपके पापा से बात कराएं।

फिर थाना प्रभारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आए हुए फोन से बात करते हुए कहा कि उसको काटकर फेंक दो। क्योंकि उसकी बेटी साथ ही में थी। इस तरह का कॉल आ रहा है, ऐसे कॉल से अगर पुत्र व पुत्री बाहर है तो डरने की बात नहीं है। पहले संपर्क कर बात कर लें, फिर से आगे कदम बढ़ाएं।

काटकर फेंक दो, पैसा नहीं दूंगा

थाना प्रभारी की सूझबूझ और त्वरित निर्णय ने इस धोखाधड़ी के प्रयास को नाकाम कर दिया और अपराधियों के मंसूबे विफल हो गए। यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने ऑनलाइन माध्यम से थाना प्रभारी से संपर्क किया और उन्हें पुलिस अधिकारी होने के नाम पर धोखाधड़ी के जरिए फंसाने की कोशिश की। आए हुए कॉल को लेकर जिले के इंस्पेक्टर ने बताया कि वह घर में ही था। इसी दौरान घर के मोबाइल में फोन आया। जिसमें फ्रॉड ने कहा कि आपकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसके पिता से बात हो पाएगी। ऐसे में घर वाले परेशान हो गए।

फिर थाना प्रभारी घर में ही थे, उन्होंने फ्रॉड से बात करने से पहले घर में ही अपनी बेटी जो दूसरे कमरे में थी। उससे मिलकर आया और परिजनों को बाहर जाने के लिए कहा। फ्रॉड ने थाना प्रभारी से भी कहा कि आपकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। पैसा भेजो नहीं तो हत्या कर देंगे। ऐसे में थाना प्रभारी ने कहा कि उसे काटकर फेंक दो, पैसा नहीं दूंगा। क्योंकि उसकी बेटी तो उसके साथ ही घर में थी। इसके बाद तत्काल फ्रॉड ने फोन काट दिया।

इस तरह देते हैं झांसा

सिटी कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि थानों में दर्ज होने वाली एफआईआर के आधार पर पीड़ित या आरोपियों को कॉल किया जाता है। पुलिस वाला बनकर उन्हें फोन करते हैं और सेटलमेंट कराने का आश्वासन देते हैं। इसके बाद मोटी रकम वसूल लेते हैं। प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर सहित जांजगीर में कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते पुलिस विभाग ने अपनी बेबसाइट में कई परिवर्तन किया है। एफआईआर में नंबर को धुंधला कर दिया गया है। ताकी ठग इसका फायदा न उठा सके।

फ्रॉड कॉल व संदेश पर पुलिस से करें संपर्क

थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामले में जिले में लगातार बढ़ रहा है। जिसमें ऐसे मामलों से सावधान रहना बेहद जरूरी है और किसी भी प्रकार की कॉल या मैसेज पर बिना पुष्टि किए किसी भी प्रकार की जानकारी या पैसे की लेन-देन से बचना चाहिए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें और कोई भी ऐसे फ्रॉड कॉल या संदेश मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Also Read
View All

अगली खबर