जशपुर नगर

PM सूर्यघर मुक्त बिजली योजना का लाभ लोगों को दें: कलेक्टर ने दिया निर्देश

CG News: कलेक्टर ने विघुत विभाग के अधिकारियों को पीएम सूर्य घर मुत बिजली योजना का लाभ हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की यह बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छी योजना है।

2 min read
PM सूर्यघर मुक्त बिजली योजना का लाभ लोगों को दें(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, टीएल के प्रकरणों की समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों को आवेदन का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विघुत विभाग के अधिकारियों को पीएम सूर्य घर मुत बिजली योजना का लाभ हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की यह बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छी योजना है।

योजना के तहत सस्ते दामों में बिजली उपलब्ध कराया जाना है उद्देश्य घरों के छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए कहा है। इस योजना के तहत प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले घरों को 15 हजार रुपए तक बिजली खर्च में कटौती करने में मदद करती है। कलेक्टर ने इसके लिए विभाग को लक्ष्य भी दिए हैं।

CG News: योजना का लाभ लोगों को देने के निर्देश

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा आगामी 16 जून से स्कूल खुलेगा बच्चों स्कूल आना शुरू कर देंगे स्कूल खुलने के पश्चात राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग अभियान चलाकर बच्चों का जाति प्रमाण बनाकर अनिवार्य रूप से देंगे इसके लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज राजस्व विभाग और स्कूल विभाग के सामंजस्य से उपलब्ध कराना होगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि जाति प्रमाण बनाने से पहले एक चेक लिस्ट बनाएं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची की जानकारी अपडेट रखें ताकि प्रमाण पत्र बनाते समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाए।

स्कूल खोलने के बाद शिविर लगाकर बच्चों का बनेगा जाति प्रमाण पत्र

कलेक्टर ने बताया कि जिले में मोर गांव मोर पानी महाअभियान के अंतर्गत जल संरक्षण संवर्धन के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। जनभागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में में सार्थक पहल की जा रही है। इसके लिए 2 से 6 जून तक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है

कलेक्टर ने कहा कि शिविर के माध्यम से चिन्हांकित 417 गांव में 25 प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना इनमें आधार कार्ड, राशनकार्ड,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना, जन-धन बैंक खाता, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा जाब कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन आदि अन्य योजनाएं शामिल है।

चलेगा विशेष अभियान

कलेक्टर ने कहा कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिले में बेहतर क्रियान्वयन करना है यह योजना केन्द्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना में से एक है केन्द्र सरकार के अनूसूचित जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में 15 जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा और शिविर लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।

Updated on:
05 Jun 2025 04:30 pm
Published on:
05 Jun 2025 04:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर