5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Teachers Bharti 2025: बड़ी खुशखबरी! जल्द ही 5000 शिक्षकों की होगी नई भर्ती, CM साय ने किया बड़ा ऐलान… तैयारी शुरू

New Teacher Recruitment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है कि स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
45 हजार शिक्षकों के पद समाप्त Symbolic Image-Freepik)

45 हजार शिक्षकों के पद समाप्त Symbolic Image-Freepik)

CG Teachers Bharti 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है कि स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरे होने के बाद भर्ती के लिए पहल की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग में शेष रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। इस निर्णय से प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन अध्यापन व्यवस्था को गति मिलेगी। शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाने की पहल के तहत सरकार द्वारा राज्य में शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि जहां जरूरत है वहां शिक्षक उपलब्ध हों और बच्चों को अच्छी शिक्षा, बेहतर शैक्षणिक वातावरण और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

यह भी पढ़े: Sushasan Tihar 2025: CM साय ने धमतरी को दी 213 करोड़ की सौगात, अब तक 100 से अधिक घोषणाएं… 27 दिन में 33 जिलों का किया दौरा

166 स्कूल का होगा समायोजन

शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शालाओं के युक्तियुक्तकरण के तहत राज्य के कुल 10,463 स्कूलों में से सिर्फ 166 स्कूलों का समायोजन होगा। इन 166 स्कूलों में से ग्रामीण इलाके के 133 स्कूल ऐसे हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 10 से कम है और एक किलोमीटर के अंदर में दूसरा स्कूल संचालित है।

इसी तरह शहरी क्षेत्र में 33 स्कूल ऐसे हैं, जिसमें दर्ज संख्या 30 से कम हैं और 500 मीटर के दायरे में दूसरा स्कूल संचालित है। इस कारण 166 स्कूलों को बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से समायोजित किया जा रहा है, इससे किसी भी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। शेष 10,297 स्कूल पूरी तरह से चालू रहेंगे।

212 प्राथमिक स्कूल अभी भी शिक्षक विहीन

राज्य की 30,700 प्राथमिक शालाओं में औसतन 21.84 बच्चे प्रति शिक्षक हैं और 13,149 पूर्व माध्यमिक शालाओं में 26.2 बच्चे प्रति शिक्षक हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर है। हालांकि 212 प्राथमिक स्कूल अभी भी शिक्षक विहीन हैं और 6,872 प्राथमिक स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है।

पूर्व माध्यमिक स्तर पर 48 स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं और 255 स्कूलों में केवल एक शिक्षक है। 362 स्कूल ऐसे भी हैं जहां शिक्षक तो हैं, लेकिन एक भी छात्र नहीं है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 527 स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात 10 या उससे कम है।