Jashpur Murder Case: साइकिल सवार पर टांगी से हमला कर अज्ञात आरोपितों ने ग्रामीण की हत्या कर दी।
CG Murder Case: जशपुर जिले में साइकिल सवार पर टांगी से हमला कर अज्ञात आरोपितों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला के आश्रित ग्राम चूल्हापानी की है। ग्रामीण ठीरू टेलर (50) सोमवार की देर शाम खेत से काम करके साइकिल से अपने घर की ओर वापस लौट रहा था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बटईकेला चुल्हापानी निवासी ठीरू टेलर खेत में काम कर अपने घर साइकिल में लौट रहा था तभी रास्ते में चुल्हापानी केवटीनडांड़ के बीच पक्का घर के बगल में अज्ञात लोगों द्वारा टंगिया जैसे धारदार हथियार से हमला कर के उसकी हत्या कर दी गई। मामला 11 नवंबर की शाम 6 बजे आसपास की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसान की साइकल रोककर टांगी से तेज वार कर उसकी वहीं पर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
इस मामले में जशपुर पुलिस ने राजफाश करते हुए दावा किया था कि घटना को जेल से रिहा होकर आए रवि उरांव ने अपने एक साथी रातू राम के साथ अंजाम दिया था। पुलिस ने रवि उरांव के साथी और उसे घटनाकारित करने के लिए बाइक देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टर माइंड रवि उरांव अब भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।