CG Murder Case: पति ने अपनी पत्नी से सब्जी में नमक ज्यादा होने की बात कही। इस पर पत्नी ने खाने में नमक ठीक है बोला, लेकिन पति इस बात से असंतुष्ट था। इसी बीच गुस्से में आकर पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ में आए दिन हो रहे विवाद के चलते हत्या की वारदात सामने आ रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां छोटे से विवाद पर गुस्से में आकर पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घर के आंगन में बैठकर पति-पत्नी खाना खा रहे थे। इस दौरान पति ने अपनी पत्नी से सब्जी में नमक ज्यादा होने की बात कही, जिस पर पत्नी ने खाने में नमक ठीक है बोला, लेकिन पति इस बात से असंतुष्ट था, उसे खाने मे नमक की मात्रा ज्यादा लग रही थी। धीरे-धीरे नमक से शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया। जब पत्नी ने नमक अधिक होने की बात स्वीकार नहीं की तो पति ने कुल्हाडी उठाकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पति को काफी पछतावा भी हुआ, लेकिन तब तक पत्नी अपने होश गंवा चुकी थी।
Jashpur Murder Case: यह पूरा मामला पत्थलगांव शहर से लगे ग्राम शिवपुर का है। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेते हुए आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। साथ ही हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है।
घटना के संबंध में पत्थलगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शिवपुर निवासी तुलसी पैंकरा व उसकी पत्नी तेजमत पैंकरा के बीच रात के खाने में नमक को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पति ने घर में रखे टांगी से पत्नी के सिर पर जोरदार वार कर दिया। बताया जा रहा है की जब पत्नी घर की रसोई में खाना लेने अंदर गई थी तब तुलसी पैंकरा ने पीछे से तेजमत पैंकरा पर वार कर दिया, जिससे तेजमत पैंकरा वहीं पर लहुलुहान होकर गिर गई और उसके प्राण निकल गए। इस घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना होेकर आरोपी तुलसी पैंकरा के अलावा हत्या में उपयोग में लाई गई कुल्हाड़ी एवं हत्या के अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।