Jashpur Rape Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 31 जनवरी की है, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने 10 फरवरी को दर्ज कराई थी।
CG Rape News: जशपुर जिले में महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसकी अस्मत लूटने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त पीड़ित महिला का पति और घर के बाकि लोग जब बाहर गए थे, और पीड़िता अपने घर में अकेली थी। उसी समय आरोपी ने घर में सूनेपपन का नाजायज फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। मामला जिले के बगीचा ब्लॉक के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के एक गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला घ्ज्ञटना दिनांक 31 जनवरी को अपने घर में, अपने छोटे बच्चे के साथ अकेली थी, उसका पति अपने माता पिता के घर गया हुआ था और सुबह उसके देवर व देवरानी पीड़िता के घर घूमने आए, और उन्होंने कहा कि वे सब भी अपने माता पिता के घर जा रहे हैं, और पीड़िता के छोटे बच्चे को गोद में लेकर पीड़िता के घर से चले गए। इसी दौरान सुबह करीब 10:00 बजे के लगभग गांव का ही आरोपी हरिराम, पीड़िता को घर में अकेली देख, घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता महिला के साथ दुष्कर्म किया है।
पीड़िता की रिपोर्ट पर बगीचा थाना में आरोपी हरिराम उर्फ हरियर उम्र 35 वर्ष के विरुद्ध बीएनएस की धारा, 351-2, 64, 332 ख के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना कारित कर फरार था। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस आरोपी हरिहर राम की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कि आरोपी हरिहर के अपने ही गांव में छुपा है, पुलिस द्वारा दबिश देते हुए आरोपी हरिहर को गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध के सबूत पाए जाने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सूचना के पश्चात तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। महिलाओं से संबंधित अपराध के प्रति जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। - शशिमोहन सिंह, एसएसपी