जशपुर नगर में पति की हैवानियत का बुरा नतीजा पत्नी को भुगतना पड़ा । नशे में गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देकर पति ने पत्नी पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया।
Crime News: नगर से लगे लाइन पारा में घरेलू विवाद पर एक शराबी पति ने पत्नी के ऊपर गर्म पानी उड़ेल दिया। इससे महिला झुलस गई। मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। नगर से लगे ग्राम पंचायत सेमरा के लाइन पारा निवासी सुनीता भोली उम्र 30 वर्ष का विवाह वर्ष 2015 में उत्तम प्रसाद रवि से हुआ है। वह माध्यमिक शाला बादा में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं, दोनों के दो बच्चे हैं, उत्तम प्रसाद शराब पीने का आदी है।
वह शराब पीकर आए दिन पत्नी के गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अक्सर मारपीट करता है। इस बीच बुधवार की शाम करीब 6 बजे सुनीता चावल पकाने के लिए डेकची में पानी चढ़ाई थी। पानी उबल रहा था, उसी समय उत्तम कुमार आया और सुनीता को गाली देते हुए बोला कि इतना कम पानी में किसके लिए खाना होगा, यह कहते हुए गर्म पानी से भरे डेकची को पत्नी पर उड़ेल दिया। इससेे सुनीता झुलस गई। मामले में पीड़िता की रिपार्ट पर कुसमी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।