Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में डबल मर्डर का केस सामने आया है। मामला कोतबा चौकी क्षेत्र का है।
Murder Case: जशपुर जिले के कोतबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खजरीढाप में सोमवार की रात एक ग्रामीण ने घरेलू विवाद में पत्नी और सास की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मंगलवार को जशपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात शराब के नशे में आरोपी खीरसागर यादव (28) ने अपनी पत्नी रोशनी बाई से विवाद करते हुए डंडे से पिटाई कर दी।
एक डंडा टूट गया, फिर दूसरे डंडे से रोशनी बाई के सिर में जोर से वार करने पर वह जमीन पर गिर गई। एक सप्ताह पहले बेटी-दामाद के घर मेहमान आई सास जगरमनी बाई ने बेटी को मार खाता देख बीच बचाव करने आई तो उस पर डंडे से वार कर शुरू कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद खीरसागर मौके से फरार हो गया। गांव वालों ने पूरे मामले में की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के आंगन की जमीन दोनों महिलाओं के खून से भीगी पड़ी थी। पुलिस ने इसके बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।
खीरसागर 6 वर्ष पूर्व कमाने-खाने के लिए केरल गया था। वहां से 1 वर्ष पहले घर आया और अपने साथ 1 महिला एवं 2 बच्चे लेकर आया। परिवार के द्वारा पूछे जाने पर उसने रोशनी को पत्नी और दोनों बच्चों को खुद का बेटा बताया था। पति-पत्नी शराब पीकर आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे।