
Mother-daughter and son whose murdered
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के कुसमी से गायब मां-बेटी व मासूम बेटे की हत्या (Triple murder case) के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी के छोटे भाई आरिफ अंसारी को महाराष्ट्र में दबोच लिया है। पुलिस उसे लेकर बलरामपुर पहुंची और पूछताछ कर रही है। वहीं मुख्य आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। मुख्तार ने अकेले ही तीनों की हत्या की थी या इसमें आरिफ समेत अन्य का हाथ भी है। क्या आरिफ को भी तीनों की हत्या की बात पता थी? पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।
15 नवंबर की सुबह बलरामपुर से लगे ग्राम दहेजवार स्थित बंद पड़े ईंट-भट्ठे के पास खेत में 3 नरकंकाल मिला था। तीनों की पहचान (Triple murder case) कुसमी के कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर ने 27 सितंबर से गुमशुदा अपनी 35 वर्षीय पत्नी, 17 वर्षीय बेटी मुस्कान व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के रूप में की थी।
तीनों की हत्या (Triple murder case) की गई थी। इस मामले में पुलिस ने झारखंड के भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार निवासी मुख्तार अंसारी पिता सत्तार अंसारी 38 वर्ष को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई आरिफ अंसारी का मुस्कान से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
भाई ठेकेदारी में अच्छे पैसे कमाता था, लेकिन घर पर पैसे नहीं भेजता था। वह पूरे रुपए प्रेमिका व उसके परिवार पर खर्च करता था। इस वजह से उसने तीनों की हत्या की है। पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ। इस वजह से पुलिस ने कोर्ट से उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड लिए 4 दिन पूरे हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार अब तक की पूछताछ में मुख्तार अंसारी का कहना है कि उसने ही तीनों की हत्या की है। वह 27 सितंबर को बाइक पर बैठाकर मां-बेटी व बेटे को दहेजवार गांव लाया था। यहां जिस झोपड़ी में उसने तीनों को रखा था वह उसी की है। यहां रात में सोते समय उसने कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या (Triple murder case) कर दी थी।
बताया जा रहा है मुख्य आरोपी मुख्तार का भाई फरार चल रहा था। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर बलरामपुर पहुंची है।
आरिफ का ट्रिपल मर्डर केस में क्या हाथ है, उसे भाई द्वारा तीनों की हत्या (Triple murder case) किए जाने की बात पता थी या नहीं? मर्डर केस में किसी और व्यक्ति का तो हाथ नहीं है, पुलिस इस संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।
Published on:
19 Nov 2024 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
