5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Triple murder case: छोटा भाई पैसे नहीं भेजता था, इस वजह से नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला

Triple murder case: बलरामपुर के दहेजवार गांव में 3 नर कंकाल मिलने के बाद कुसमी निवासी मां-बेटी व बेटे के रूप में हुई थी पहचान, कुसमी से 80 किमी दूर बलरामपुर में लाकर की हत्या

3 min read
Google source verification
Triple murder case

Mother-daughter and son murder

अंबिकापुर.बलरामपुर से लगे दहेजवार गांव स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह 3 नर कंकाल (Triple murder case) मिलने से सनसनी फैल गई थी। तीनों नरकंकालों की पहचान कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी कौशल्या ठाकुर, 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के रूप में हुई थी। तीनों की हत्या झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने की थी।

बताया जा रहा है कि मुख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी का कुसमी निवासी नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से वह घर पर पैसे नहीं भेजता था। इसी वजह से उसने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई को कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या (Triple murder case) कर दी थी।

सूत्रों के अनुसार ग्राम बरगढ़ निवासी आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी करता था। इससे उसकी आमदनी अच्छी थी। वहीं आरोपी मुख्तार अंसारी खेती बाड़ी के अलावा कबाड़ का काम करता था। आरिफ अंसारी का प्रेम प्रसंग 17 वर्षीय नाबालिग से चल रहा था। इसकी पुष्टि दोनों के बीच हुए चैट व कॉल से सामने आई है।

मुख्तार का मानना था कि इसी वजह से उसका भाई घर पर रुपए नहीं भेज रहा है, जबकि उसके पिता का इलाज कराना था। इसी रंजिशवश उसने छोटे भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई मिंटू को (Triple murder case) 27 सितंबर की दोपहर कुसमी बाजार से अपने साथ ले गया।

चूंकि झाडफ़ूंक के कारण वह भी अपने भाई के साथ उनके घर गया था। इस वजह से तीनों उसके साथ चले गए थे। तीनों को लेकर वह ग्राम दहेजवार स्थित नरकंकाल मिलने वाले स्थान के पास बनी एक झोपड़ी में पहुंचा। बताया जा रहा है कि यहां किसी का आना-जाना नहीं था।

यह भी पढ़ें:Birsa Munda Jayanti: विधायक और कलेक्टर ने मांदर को दी थाप, नर्तक दलों के साथ थिरकती रहीं मंत्री- देखें Video

Triple murder case: सोते समय कुल्हाड़ी से तीनों को काट डाला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रात में मां-बेटी व मासूम भाई तीनों झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान मुख्तार ने कुल्हाड़ी से तीनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मार (Triple murder case) डाला। फिर उनके शव को बहते पानी वाले खेत में फेंक दिया था।

आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से तीनों के शरीर के अंग सडक़र बहते चले गए और बदबू तक नहीं आई। इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अब तक मामला का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Human skeletons identified: लापता मां-बेटी व बेटे के निकले तीनों नरकंकाल, पति ने मंगलसूत्र व कपड़ों से की पहचान, 1 युवक हिरासत में

धान काटने पहुंचा किसान तो देखा नरकंकाल

जिस खेत में तीनों नरकंकाल मिले वह ग्राम महाराजगंज निवासी किसान पारसनाथ का है। उसने बताया कि धान की बुवाई करने के बाद वह कभी खेत की ओर झांकने नहीं आया था। शुक्रवार की सुबह वह धान की कटाई करने पहुंचा तो उसकी नजर तीनों नरकंकाल (Triple murder case) पर पड़ी थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी।

थाना प्रभारी को किया गया लाइन अटैच

इधर यह मामला सामने आने के बाद कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को तीनों की गुमशुदगी की जांच में लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच कर दिया गया है।

परिजनों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया था कि आरिफ अंसारी पर मां-बेटी व बेटे को भगाकर ले जाने की बात थाने में दी गई अपनी शिकायत में सूरजदेव ठाकुर ने बताई थी। सीएम के बगिया स्थित कार्यालय में भी गुमशुदगी की शिकायत हुई थी। इसके बाद भी पुलिस ने मामले में अपराध (Triple murder case) दर्ज नहीं किया था।