6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Human skeletons identified: लापता मां-बेटी व बेटे के निकले तीनों नरकंकाल, पति ने मंगलसूत्र व कपड़ों से की पहचान, 1 युवक हिरासत में

Human skeletons identified: बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव के खेत में सुबह देखे गए थे 3 नरकंकाल, कुसमी से लापता मां-बेटी व बेटे की होने की आशंका को देखते हुए कराई गई शिनाख्त, डेढ़ महीने पूर्व नगर के बाजार से गायब हुए थे तीनों

3 min read
Google source verification
Human skeletons identified

Mother-daughter and son

बलरामपुर।बलरामपुर नगर से लगे एक गांव के खेत में शुक्रवार की सुबह 3 लोगों का नर कंकाल मिला था। पुलिस की जांच के दौरान इन तीनों नर कंकाल (Human skeletons identified) की शिनाख्त कुसमी से 27 सितंबर को लापता हुए महिला, उसकी 16 वर्षीय बेटी व 5 वर्षीय पुत्र के हैं। हालांकि पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का भी निर्णय लिया है। वहीं घटनास्थल की परिस्थितियों व जांच में यह बात भी सामने आई कि खेत में पहले से तीनों नरकंकाल मौजूद नहीं थे, किसी ने कहीं और से लाकर इन्हें खेत में फेंका है।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है और इसी बिंदु पर पुलिस भी जांच करते हुए झारखंड के बरगढ़ के एक संदेही से पूछताछ कर रही है। इसके खिलाफ पुलिस को कुछ अहम सुराग (Human skeletons identified) मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

बलरामपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम दहेजवार निवासी द्वारिका गुप्ता का फ्लाई ऐश ईंट भट्ठा काफी दिनों से बंद पड़ा है। शुक्रवार की सुबह भट्ठे से लगे किसान पारसनाथ के खेत में ग्रामीणों ने 3 लोगों का नर कंकाल देखा तो उनके होश उड़ गए।

ये तीनों नर कंकाल खेत में करीब 20 मीटर के दायरे के भीतर पड़े हुए थे। इसकी सूचना पारसनाथ ने तत्काल बलरामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पहुंची और जांच शुरु की। एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडेय की मौजूदगी में खेत के चारों ओर बेरिकेडिंग कर आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया था।

यह भी पढ़ें:Human skeleton: बंद ईंट भट्ठे के पास खेत में मिला 3 लोगों का नर कंकाल, पुलिस कर रही जांच

Human skeletons identified: पति ने की पत्नी, बेटी और बेटे की पहचान

पुलिस ने जिले में गुम इंसान (Human skeletons identified) की फाइल खंगालनी शुरु की तो पता चला कि कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी 35 वर्षीय महिला कौशल्या ठाकुर अपनी 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के साथ 27 सितंबर से लापता है। ये तीनों 27 सितंबर को दिन में 12 बजे मार्केट गए थे, इसके बाद घर नहीं लौटे।

काफी खोजबीन के बाद पति ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस व परिजन तीनों की तलाश में जुटे थे। वहीं जब 15 नवंबर को दहेजवार में 3 नरकंकाल मिले तो कौशल्या के पति सूरजदेव को मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि सूरजदेव ने मंगलसूत्र, कुछ कपड़े देखकर तीनों नरकंकाल (Human skeletons identified) की पहचान पत्नी, बेटी व बेटे के रूप में की।

कॉल डिटेल के आधार पर संदेही को हिरासत में लिया

मृतकों की शिनाख्त के बाद पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है। साथ ही नरकंकालों की डीएनएच जांच कराने का भी निर्णय लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतका कौशल्या ठाकुर की कॉल डिटेल के आधार पर झारखंड के बरगढ़ निवासी एक युवक (Human skeletons identified) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ पुख्ता सुराग पुलिस को मिले हैं।

यह भी पढ़ें:Birsa Munda Jayanti: विधायक और कलेक्टर ने मांदर को दी थाप, नर्तक दलों के साथ थिरकती रहीं मंत्री- देखें Video

हत्या कहीं और कर कंकाल फेंका गया

घटनास्थल की परिस्थितियों, जांच व आसपास की गई पूछताछ के आधार पर यह जानकारी भी सामने आई है कि तीनों नरकंकाल (Human skeletons identified) पहले से खेत में नहीं थे, बल्कि इन्हें कहीं और से लाकर फेंका गया है।

आशंका जताई जा रही है कि तीनों की कहीं और कई दिनों पूर्व ही हत्या कर दी गई थी। फिर उनके शरीर के हिस्से को यहां लाकर फेंक दिया गया है। बताया जा रहा है पुलिस द्वारा जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।