6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car accident: कार-पिकअप भिड़ंत में छात्रावास अधीक्षक की मौत, कार ने एसपी बंगला के पास बाइक को भी मारी थी टक्कर

Car accident: छात्रावास लौटने के दौरान कार सवार छात्रावास अधीक्षक हुआ सडक़ हादसे का शिकार, बाइक को टक्कर मारने के बाद हड़बड़ी में भागने के दौरान पिकअप से हुई भिड़ंत

2 min read
Google source verification
Car accident

Hostel Superintendent Ajeet Netam

बलरामपुर. बलरामपुर-चांदो मांर्ग पर सोमवार की रात तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी। फिर भागने के चक्कर में खड़े पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में कार (Car accident) सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार की पहचान छात्रावास अधीक्षक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मंगलवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। वहीं हादसे में पिकअप में बैठा एक युवक घायल हो गया, उसका इलाज जारी है।

बलरामपुर विकासखंड के ग्राम सिंदूर निवासी अजीत नेताम ग्राम भेलवाडीह पहाड़ी कोरवा आवासीय बालक छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक के पद पर पदस्थ था। वह सोमवार की रात लगभग 9 बजे कार सीजी क्रमांक सीजी 30 एफ 4446 में सवार होकर बलरामपुर से हॉस्टल की ओर जा रहा था।

बलरामपुर एसपी बंगला के पास उसने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। यहां से हड़बड़ी में कार लेकर वह छात्रावास जा रहा था। इसी बीच बलरामपुर-चांदो मार्ग पर नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम जाबर नवाडीह के पास पिकअप क्रमांक एचआर 68 ए-3539 को टक्कर (Car accident) मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रावास अधीक्षक की मौके पर ही मौत (Car accident) हो गई। जबकि पिकअप में बैठा युवक सूरज कुशवाहा घायल हो गया।

यह भी पढ़ें:District Banishment: जिला बदर के बावजूद शहर में ही घूम रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

Car accident: पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग की टीम (Car accident) मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार से छात्रावास अधीक्षक का शव व पिकअप से पिता-पुत्र को निकालकर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां जांच पश्चात पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता-पुत्र का इलाज जारी है। हादसे में कार व पिकअप के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें: Holy cross college: कॉलेज की छात्रा ने अपने सीनियरों व क्लासमेट पर लगाया मारपीट व रैगिंग का आरोप, बोली- 2 महीने से हो रहे ये सब

पिकअप मालिक का है ये कहना

हादसे (Car accident) में घायल पिकअप मालिक रामानुजगंज निवासी अनिल कुशवाहा का कहना है कि वह अपने बेटे सूरज के साथ चांदो साप्ताहिक बाजार से लौट रहा था। वह स्वयं पिकअप चला रहा था।

घटनास्थल के पास उसने पिकअप खड़ा किया और लघुशंका करने लगा। जबकि पुत्र पिकअप में ही बैठा था। इसी बीच कार ने पिकअप को टक्कर मार दी।