6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

District Banishment: जिला बदर के बावजूद शहर में ही घूम रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

District Banishment: जिलाबदर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, फिर जुलूस की शक्ल में पूरा शहर घुमाते हुए ले गई कोर्ट, जिला दंडाधिकारी ने एक साल के लिए किया था जिला बदर

less than 1 minute read
Google source verification
District banishment

District banishment accused rally

अंबिकापुर. जिला बदर (District Banishment) की कार्रवाई के बावजूद युवक बिना वैध अनुमति के शहर में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस (Surguja police) ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को मणिपुर थाना से जुलूस की शक्ल में लेकर कोर्ट पहुंची। ताकि आरोपी के बीच पुलिस का खौफ बना रहे और लोग उससे न डरें।

शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र के बाबूपारा निवासी आदित्य यादव उर्फ लल्ला यादव आदतन बदमाश है। जिला दंडाधिकारी द्वारा 1 वर्ष के लिए सरगुजा जिला सहित अन्य आस-पास के 5 जिलों से जिला बदर (District Banishment) किया गया है। इसके बावजूद बिना कोई वैध अनुमति के वह शहर में रह रहा था।

इसकी बात की जानकारी जब मणिपुर पुलिस को लगी तो तत्काल उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 233 एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: Holy cross college: कॉलेज की छात्रा ने अपने सीनियरों व क्लासमेट पर लगाया मारपीट व रैगिंग का आरोप, बोली- 2 महीने से हो रहे ये सब

District Banishment: जुलूस निकालकर ले जाया गया कोर्ट

पुलिस आरोपी (District Banishment) को बाबूपारा से गिरफ्तार कर मणिपुर थाना ले गई। सोमवार की दोपहर थाने से जुलूस की शक्ल में शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची। पुलिस की मंशा यह थी कि आरोपी के बीच पुलिस का खौफ बना रहे और लोग उससे न डरें।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग