6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holy cross college: कॉलेज की छात्रा ने अपने सीनियरों व क्लासमेट पर लगाया मारपीट व रैगिंग का आरोप, बोली- 2 महीने से हो रहे ये सब

Holy cross college: परिजनों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से की मामले की शिकायत, पीडि़ता की सहेली ने घरवालों को दी जानकारी, तब खुला मामला

2 min read
Google source verification
Holy cross college

Holy cross college girl student complaint

अंबिकापुर. होली क्रॉस वूमेन्स कॉलेज (Holy cross college) की एक छात्रा ने अपने क्लासमेट एवं सीनियरों पर मारपीट करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि ऐसा उसके साथ दो महीने से भी अधिक समय से हो रहा है। पीडि़त छात्रा ने परिजन के साथ पहुंचकर उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला से की है।

होली क्रॉस वूमेंस कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ कॉलेज के कुछ लड़कियां गाली-गलौज करती हैं। धक्का-मुक्की व पैर फंसाकर गिराती हैं। रैगिंग कर मुझे प्रताडि़त करने के अलावा आत्महत्या के लिए प्रेरित करते हैं।

पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि पिछले शनिवार को कॉलेज (Holy cross college) के कैंटिंन से बुलाकर ग्राउंड में ले गए और मेरे साथ मारपीट की गई। इस घटना का छात्राओं ने वीडियो भी अपने मोबाइल पर बनाया है। वह डर से अपने घर वालों को नहीं बता रही थी।

रविवार को पीडि़ता के क्लासमेट ने उसके परिजन को इसकी जानकारी दी है। इसके बाद पीडि़ता परिजन के साथ पहुंचकर कॉलेज के प्रधानाचार्य व उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला से की है।

यह भी पढ़ें:Big theft: शादी में गए थे नपं उपाध्यक्ष, इधर मकान से 15 लाख नकद व 6 लाख के जेवर ले उड़े चोर, पहुंचे विधायक व एसपी

Holy cross college: मिली है शिकायत

उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य से ली जाएगी की हकीकत क्या है? रैगिंग है या मामला (Holy cross college) कुछ और है। जांच के बाद भी पता चल पाएगा।