जशपुर नगर

Murder News: पहले दोनों ने साथ बैठकर पी शराब, फिर पति ने पत्नी को टंगिया से मार डाला… पुलिस को इस हाल में मिली लाश

Murder News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाजार से मछली खरीद कर लाया था। घर में दोनों पति-पत्नी साथ बैठकर शराब पीया और मछली खाया।

2 min read

Murder News: शराब के नशे में मामूली घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल किया है। मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम धौरासांड बाघटोली की है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को मामले में प्रार्थिया कुसबा सिदार पति अनिल सिदार जाति गौड़ उम्र 35 वर्ष साकिन धौरासांड बाघटोली ने रिपोर्ट दर्ज कराया, कि ग्राम धौरासांड बाघटोली निवासी नन्दलाल सिदार ने अपनी पत्नी नानमती बाई की घर में शराब के नशे में टांगी से मारकर हत्या कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस सूचना पर थाना फरसाबहार पुलिस के द्वारा तस्दीक हेतु तत्काल ग्राम धौरासांड आरोपी नन्दलाल सिदार के घर पहुंचकर तस्दीक करने पर पाया गया कि घर में मृतिका नानमती बाई का शव खाट में है। जिसके सिर में धारदार हथियार से मारने का निशान था। प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस के द्वारा आरोपी पुलिस के द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार को हिरासत में लेकर, शव का पंचनामा कर डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया।

डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में लगी चोट के कारण, अत्यधिक रक्तश्राव से मृत्यु होना लेख करने पर। पुलिस द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार के विरुद्ध हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने टांगी की जब्त

पुलिस की पूछताछ में आरोपी नंदलाल सिदार ने बताया कि, घटना दिनांक 9 अप्रैल को गांव में सप्ताहिक बाजार था, जहां से वो मछली खरीद कर लाया था। इसी दौरान मृतिका नानमती बाई व आरोपी नन्दलाल सिदार दोनो ने पहले मछली के साथ शराब पी और खाना खाने के बाद, किसी मामूली बात पर मृतिका नानमती बाई व आरोपी के मध्य पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने पर, जिसपर आरोपी नंदलाल सिंह सिदार ने आवेश में आकर, घर में रखे टांगी से वार कर मृतिका नानवती बाई की हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी को जप्त कर लिया गया है।

Published on:
12 Apr 2025 09:21 am
Also Read
View All

अगली खबर