जशपुर नगर

नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, ड्राइविंग लायसेंस हो रहा निरस्त, रहें अलर्ट

CG News: जशपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाते हुए, लगातर कार्यवाही की जा रही है। ताकि लोग यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझें, जिससे कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाते हुए, लगातर कार्यवाही की जा रही है। ताकि लोग यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझें, जिससे कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

ज्ञात हो कि, इस हेतु पिछले दिनों जिला कार्यालय में कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया था। आने वाले दिनों में शराब पीकर वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट एवं हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

CG News: नशे में स्कार्पियो चलाते पकड़ा चालक

पिछले दिनों कुनकुरी पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 डीएफ 0320 का वाहन चालक विनय सिंह उम्र 34 साल निवासी कंचनपुर बाधरकोना जशपुर, को नशे की हालत में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए जाने पर उसके वाहन को जप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु डीटीओ जशपुर की ओर प्रतिवेदन भेजा गया है।

पुलिस द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने के 115 प्रकरण में 11 लाख, 50 हजार रुपए, बिना हेलमेट के 289 प्रकरणों 65 हजार 900 रपुए, बिना सीटबेल्ट के 162 प्रकरणों में 81 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। एसएसपी जशपुर के शशि मोहन सिंह ने कहा की जशपुर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है। नशे में वाहन चलाना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है, नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर लायसेंस निरस्त किया जाएगा।

Updated on:
08 Mar 2025 03:33 pm
Published on:
08 Mar 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर