उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें 15 की हालत गंभीर है। हादसे की वजह प्राइवेट बस का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है।
जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र स्थित शंभूगंज बाजार के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे बड़ी घटना घटी। बदलापुर के घनश्यामपुर से 55 सवारियों को लेकर जौनपुर जा रही एक प्राइवेट बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। बस तेज रफ्तार में थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार और अफरातफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नैपेड़वा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
घायलों में से 15 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य यात्रियों का इलाज प्राथमिक स्तर पर जारी है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि बस बहुत तेज गति में थी, जिससे हादसा और अधिक भीेरषण हो गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों की जानकारी ली और उचित इलाज के निर्देश दिए।