यूपी जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे बाजार में दहशत फैल गई।
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद के रहने वाले आशुतोष सोमवार सुबह घर से निकले थे। कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोग आशुतोष को आनन-फानन अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि पहले ही पुलिस को सूचना दी कि उन्हें जान का खतरा है। अगर पुलिस गंभीरता से लेती तो जान बच सकती थी। हालांकि पुलिस ने पत्रकार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
पुलिस अफसरों को पत्र देकर बताया था जान का खतरा
परिजनों के अनुसार, आशुतोष श्रीवास्तव ने एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताया था और सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। न ही आशुतोष के प्रार्थना-पत्र पर कोई विचार किया गया।