High Speed Car Hit Bike Rider: रात करीब दो बजे जैसे ही वे हरिपुरा गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति में आ रही एक कार ने रोहित और मनोहर की बाइक को टक्कर मार दी।
2 Youth Died In Accident: झालावाड़ के झालरापाटन फोरलेन हाईवे पर हरिपुरा गांव के पास रविवार देर रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भंवरासा गांव निवासी रोहित और मनोहर के रूप में हुई है।
दोनों अपने दो अन्य साथियों अनिल और युवराज के साथ रविवार देर रात MP के सोयतकलां में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। रात करीब दो बजे जैसे ही वे हरिपुरा गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति में आ रही एक कार ने रोहित और मनोहर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीछे से आ रहे उनके साथी अनिल और युवराज ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित अपने पिता के साथ खेती में मदद करता था और चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। मनोहर भी खेती और मजदूरी करता था। उसकी पत्नी का निधन कुछ वर्ष पहले हो चुका था।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक टूटी हुई नंबर प्लेट मिली है, जो मध्यप्रदेश राज्य की है। पुलिस इसी आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर रही है।