सकल आतरी बत्तीसा पंचायत मीना समाज अकलेरा के अध्यक्ष नवल मीना की शुक्रवार सुबह उनके गांव ऊनी में खेत पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
अकलेरा (झालावाड़)। सकल आतरी बत्तीसा पंचायत मीना समाज अकलेरा के अध्यक्ष नवल मीना की शुक्रवार सुबह उनके गांव ऊनी में खेत पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
अकेलरा थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि शुक्रवार सुबह नवल मीना ऊनी गांव स्थित खेत में गेहूं व सरसों की फसल में सिंचाई के लिए मोटर चालू करने गए थे। इस दौरान वह स्टार्टर को चेक कर रहे थे। इसी दौरान उनका एक हाथ विद्युत लाइन को छू गया। करंट का तेज झटका लगने से वह खंभे पर लगी लोहे की एंगल में फंस गए। वे काफी देर तक खंभे पर ही लटके रहे। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद करवा कर उन्हें खंभे से नीचे उतारा और अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि नवल रोज किसी को साथ लेकर खेत पर जाते थे, लेकिन शुक्रवार को अकेले गए थे। वहां हादसा हो गया। नवल मीना को इसी साल मीना समाज का अध्यक्ष बनाया गया था। उसके निधन के समाज में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यदि खेत में विद्युत कनेक्शन में कोई समस्या है तो विद्युत निगम कार्यालय में सूचना देनी चाहिए ताकि सही तरीके से शटडाउन लेकर काम किया जा सके। इससे हादसे से बचा जा सकता है।