झालावाड़

Jhalawar: 4 JCB और 2 ट्रैक्टर से हटाया 485 बीघा भूमि का अतिक्रमण, अवैध कब्जा करके खेती करने के साथ चला रहे थे ईट-भट्टा

Forest Department Action: विभाग द्वारा 4 जेसीबी मशीन, 2 टैक्टर के साथ सोयाबीन फसल की हांकाई व ईंट भट्टो को जमींदोज कर भूमि पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की जिसमें विभाग द्वारा करीब 485 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

2 min read
अतिक्रमण ध्वस्त (फोटो: पत्रिका)

Action On Encroachment: झालावाड़ के भीमसागर खानपुर वन रेंज क्षेत्र नाका बाघेर के हरिगढ़ व बाघेर पंचायत पटवार हल्के अधीन वन विभाग की करीब 485 बीघा भूमि पर अवैध रूप कब्जा कर बरसों से खेती समेत ईंट-भट्टा लगाकर काम में ले रहे लोगों के अधीन वन विभाग की भूमि पर रविवार को विभाग के द्वारा पुलिस जाप्ता व राजस्व टीम के साथ जेसीबी मशीनें लगाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ईंट भट्टे, भूमि पर बुवाई की गई सोयाबीन फसल समेत खेतों के पत्थर कोट ध्वस्त कर जमीन पर कब्जा किया।

खानपुर वन रेंजर सत्यवीर सिंह ने बताया कि दरअसल बाघेर नाका अधीन राजस्व गांव उमेदपुरा व हरिगढ़ के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हो रहा था। विभाग के वन संरक्षक के निर्देशानुसार उप वन संरक्षक व पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के किस जिले में है सबसे ज़्यादा जमीन पर कब्जा और अवैध खनन? चौंका देगी विभाग की ये लेटेस्ट रिपोर्ट

वन विभाग की जमीन पर ईंट भट्टे

वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर करीब 150 बीघा भूमि पर फसल बुवाई समेत ईंट भट्टे के अलावा अन्य बंजर भूमि पर पत्थरों की कोट कर के कब्जा जमा रखा था जिसको विभाग द्वारा 4 जेसीबी मशीन, 2 टैक्टर के साथ सोयाबीन फसल की हांकाई व ईंट भट्टो को जमींदोज कर भूमि पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की जिसमें विभाग द्वारा करीब 485 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

वन विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की समझाइश करते उप वन संरक्षक मुकेश सहजवानी (फोटो: पत्रिका)

ये रहे मौजूद

जिला सहायक उप वन संरक्षक मुकेश सहजवानी, खानपुर थाना सीआई रविन्द्र सिंह, खानपुर रेंजर सत्यवीर सिंह, झालावाड़ रेंजर दीपक सिंह, लाइंग रेंजर विक्रम सिंह जालंधर, बाघेर पटवारी अभिषेक नागर, हरिगढ़ रवि सैनी, हरिगढ़ पंचायत प्रशासक भवानीशंकर बैरवा,बाघेर नाका प्रभारी संदीप मीणा, पिपलाज हेमंत नागर, सारोला मनोज गौतम, योगेंद्र गुर्जर,समेत वन विभाग जिला समस्त रेंज के समस्त रेंजर के साथ स्टाफ व पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध भरने से सिर्फ 33 सेंटीमीटर बाकी, आज कभी भी हो सकता है गेट खोलने का निर्णय

Published on:
21 Jul 2025 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर