30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध भरने से सिर्फ 33 सेंटीमीटर बाकी, आज कभी भी हो सकता है गेट खोलने का निर्णय

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध का गेट आज सोमवार को किसी भी वक्त खुल सकता है। बीसलपुर बांध का मौजूदा जल स्तर 315.17 आरएल मीटर है। अब सिर्फ 33 सेंटीमीटर ही बाकी रह गया है।

2 min read
Google source verification
Bisalpur Dam Update Today is just 44 centimetres away from filling decision to open gates can be taken anytime

फाइल फोटो पत्रिका

Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध का गेट आज सोमवार को किसी भी वक्त खुल सकता है। बीसलपुर बांध से सोमवार सुबह 6 बजे खुशखबरी मिली। जलस्तर 315.17 आरएल मीटर को पार कर गया। 36.384 टीएमसी का जलभराव हुआ। सीजन की अब तक कुल 597 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी। इससे पूर्व रविवार शाम बीसलपुर बांध में दिनभर आवक रही और शाम 4 बजे जलस्तर 315 आरएल मीटर को पार कर गया। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने रात 10 बजे बांध का गेज मापा और जल स्तर 315.06 होने की घोषणा की।

सिर्फ 33 सेंटीमीटर का ही रह गया है अंतर

इसके बाद इंजीनियर बांध में पानी की आवक की स्थिति का आकलन में करने में जुट गए। जिससे सोमवार को बांध के गेट खोलने पर निर्णय लिया जा सके। अब बांध भरने में सिर्फ 33 सेंटीमीटर का ही अंतर रह गया है।

बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर

जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के अनुसार बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध भरने में सिर्फ 33 सेंटीमीटर का ही अंतर रह गया है। रविवार सुबह 6 बजे बांध का जल स्तर 314.90 आरएल मीटर पर पहुंचा। वहीं शनिवार रात 11 बजे तक बांध में 32 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई और बांध का जल स्तर 314.67 आरएल मीटर तक पहुंच गया है।

आज आठवीं बार ओवरफ्लो हो सकता है बीसलपुर बांध

अगर आज बीसलपुर बांध भर जाता है। तो यह आठवीं बार होगा, जब बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होगा। बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार वर्ष 2004 में ओवरफ्लो हुआ और गेट खोले गए। इसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016, 2019, 2022, 2024 में सातवीं बार ओवरफ्लो होने पर बांध के गेट खोलने पड़े। वहीं पिछले सात दिन में जलस्तर में 0.40 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आवक की यही गति बनी रही तो अगले कुछ दिनों में बांध के गेट खोलने की नौबत आ सकती है।