झालावाड़

अकलेरा मार्ग पर हादसा, तीनों मृतक मध्यप्रदेश के

Accident on Aklera road, all three deceased are from Madhya Pradesh

2 min read
  • मनोहरथाना. झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पहाड़पुरा जोड़ पर मंगलवार दोपहर बाइक व कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में ससुर-दामाद भी शामिल है। तीनों मृतक मध्यप्रदेश निवासी हैं।

मनोहरथाना.झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पहाड़पुराजोड़ पर मंगलवार दोपहर बाइक व कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में ससुर-दामाद भी शामिल है। तीनों मृतक मध्यप्रदेश निवासी हैं।

थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि मनोहरथाना-अकलेरा सड़क मार्ग पर क्षेत्र के पहाड़पुराजोड़ के समीप बाइक की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार मध्यप्रदेश के काली पीठ थाना क्षेत्र के कराडिया निवासी नारायण सिंह (25) पुत्र घीसालाल तंवर व राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया निवासी रामकिशन (50) पुत्र मांगीलाल तंवर व कालीपीठ थाना क्षेत्र के धनवास कला निवासी रामप्रसाद (55) पुत्र गौरीलाल तंवर गंभीर घायल हो गए। तीनों को मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां राम प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामकिशन व नारायण को झालावाड़ रेफर किया लेकिन उनकी भी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतकों में रामप्रसाद ससुर और नारायण सिंह उसका दामाद है।

रिश्तेदारी में आए थे

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने बताया कि चालक कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भवानी पुरा निवासी राजाराम तंवर ने पुलिस को बताया कि तीनों मृतक मध्य प्रदेश के कालीपीठ थाना क्षेत्र के धनवास कला से सोमवार को मनोहर थाना थाना क्षेत्र के भवानीपुरा रिश्तेदारी में आए थे।

घायल तड़पते रहे, लोग वीडियो बनाते रहे

मनोहर थाना थाना क्षेत्र के अकलेरा रोड पर पहाड़ पुरा जोड़ पर बाइक व कार में आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार तीनों गंभीर घायल सड़क पर तड़पते रहे। कोई सहायता के लिए आगे नही आया। लोग तड़पते गंभीर घायलों के मोबाइल से फोटो वीडियो बनाते रहे। किसी ने पुलिस को भवानी पुरा से पीछे से 10 मिनट बाद आई एक बाइक सवार द्वारा पुलिस को सूचना देने पर एंबुलेंस आई। उसमें गंभीर घायलों को मनोहर थाना सी एच सी ले गई।

बिना नंबर की नई कार थी, दुल्हा दुल्हन बैठे थे

  • ग्रामीणों ने बताया कि वे घटना की सुनकर मौके पर पहुंचे। तो देखा कि टक्कर मारने वाली कियो कंपनी की बिना नंबर की नई कार थी। जिसमें दुल्हा दुल्हन बैठे थे। दुर्घटना होने पर वे कार को छोड़ कर पीछे से आ रही बाइक पर बैठ कर रवाना हो। उनका कहना था कि शायद दुल्हा दुल्हन दहेज की कार से कामखेडा बालाजी के दर्शन करने जा रहे होंगे।
Updated on:
19 Jun 2024 10:19 pm
Published on:
19 Jun 2024 10:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर