झालरापाटन. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के गांव माधोपुर में भीषण गर्मी में ग्रामीणों पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। माधोपुर निवासी नंद सिंह, रिंकू भील, सज्जन बाई, मीना कंवर, पदमा भील ने बताया कि 300 घरों की बस्ती में करीब 2 हजार लोग रहते हैं। जिनके लिए यहां […]
झालरापाटन. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के गांव माधोपुर में भीषण गर्मी में ग्रामीणों पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। माधोपुर निवासी नंद सिंह, रिंकू भील, सज्जन बाई, मीना कंवर, पदमा भील ने बताया कि 300 घरों की बस्ती में करीब 2 हजार लोग रहते हैं। जिनके लिए यहां एक सार्वजनिक नल कनेक्शन है। जिससे सभी पानी भरते हैं लेकिन इसमें भी पर्याप्त पानी नहीं आता। कई बार दो से तीन दिन तो कभी 8 से 10 दिन में मुश्किल से 1 घंटे पानी आता है। इससे लोगों की आवश्यकता की पूर्ति नहीं होती है। केंद्र सरकार की घर-घर नल योजना के तहत गांव में 6 महीने से टांका बनकर तैयार है और करीब 4 महीने पहले यहां हर घर पर नल कनेक्शन दे दिया गया है लेकिन इसे अभी तक चालू नहीं किया गया है।
दो किमी दूर से ला रहे पानी