Once again advice, if you don't agree then we will take strict action.
झालरापाटन. नगरपालिका प्रशासन ने बाजारों में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को एक बार फिर मुहिम शुरू की है। नगर में बस स्टैंड से गिंदौर दरवाजा, गिंदोर दरवाजा से पीपली बाजार, चौपडिया बाजार, सूर्य मंदिर, लुहार मोहल्ला होते हुए लंका दरवाजा, सूरजपोल दरवाजा से सेठों का चौराहा, कसेरा बाजार होते हुए संजय प्रेस तक सड़क पर हो रहे बेहताशा अतिक्रमण के कारण सडकें संकरी हो रही है।
खासकर उन प्रमुख मार्गों पर जहां दिनभर यातायात का सबसे अधिक दबाव रहता है। अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में कई बार सीएलजी सदस्यों ने इस मुद्दे को बैठक में भी उठाया है जहां पर अधिकारी भी कोरा आश्वासन देकर चुपचाप बैठ जाते हैं। नगर पालिका प्रशासन ने भी इसे लेकर पूर्व में प्रयास किए हैं लेकिन कुछ समय बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील प्रजापति की अगुवाई में सोमवार को अतिक्रमण निरोधी दस्ता सदस्यों ने दुकानदारों को स्वेच्छा से अपनी दुकान का सड़क पर रखा सामान और नालियों को ढककर कर रखे पटान, दुकान के बोर्ड हटाने को लेकर समझाइश कर चेतावनी दी है।
सामान उठाकर ले जाएगी टीम, खर्चा भी देना होगा