झालावाड़

पटरी से ट्रेन उतरने का फर्जी वीडियो बनाया, दो भाई गिरफ्तार

झालरापाटन (झालावाड़). रेल लाइन पर गिट्टी रखने के बाद उसे अन्य वीडियो के साथ जोड़कर फर्जी तरीके से ट्रेन के पटरी से उतरने का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में आरपीएफ ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
  • झालरापाटन (झालावाड़). रेल लाइन पर गिट्टी रखने के बाद उसे अन्य वीडियो के साथ जोड़कर फर्जी तरीके से ट्रेन के पटरी से उतरने का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में आरपीएफ ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

झालरापाटन (झालावाड़). रेल लाइन पर गिट्टी रखने के बाद उसे अन्य वीडियो के साथ जोड़कर फर्जी तरीके से ट्रेन के पटरी से उतरने का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में आरपीएफ ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

  • आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार असनावर थाना क्षेत्र के अकतासा निवासी अंकित कुमार कारपेंटर एवं उसके भाई रवि कुमार ने गत 19 जून सोशल मीडिया से ट्रेन के पटरी से उतरने का एक वीडियो डाउनलोड किया। फिर 23 जून दोनों जूना खेड़ा स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे लाइन पर गिट्टियां रखकर वीडियो बनाया। दोनों ने इस वीडियो के साथ डाउनलोड किए गए वीडियो को एडिट कर पटरी से ट्रेन उतरने का नया वीडियो बना दिया। इसे गत 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल ने रामगंजमंडी पोस्ट पर प्रकरण दर्ज किया। तफ्तीश के बाद झालावाड़ सिटी के उप निरीक्षक तुलसीराम मीणा एवं सहायक उप निरीक्षक आईदान राम व प्रधान आरक्षक जदवीरसिंह ने शनिवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 और 154 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Published on:
04 Aug 2024 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर