पिड़ावा कस्बे में रविवर को हुई जोरदार बारिश से किसानों के खेतों में पानी भर गया। नगर में रविवार तड़के 6 बजे से ही बरसात शुरू हुई जो रुक रुककर दिन भर जारी रही और शाम तक भी बारिश का मौसम बना हुआ था। चंवली नदी में बहाव तेज रहा और दिनभर बारिश होने से […]
पिड़ावा कस्बे में रविवर को हुई जोरदार बारिश से किसानों के खेतों में पानी भर गया। नगर में रविवार तड़के 6 बजे से ही बरसात शुरू हुई जो रुक रुककर दिन भर जारी रही और शाम तक भी बारिश का मौसम बना हुआ था। चंवली नदी में बहाव तेज रहा और दिनभर बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया ।नगर के नयापुरा गायत्री मन्दिर के पीछे वार्ड 3 से जुड़े एक खेत में सड़क ऊंची होने के कारण पानी की निकासी नहीं होने से उसमें उगी सोयाबीन की फसल जल मग्न हो गई और खेत दरिया बन गया। किसान अख्लाख पुत्र मोहम्मद निसार ने बताया कि उसके खेत में पिछले चार साल से सड़क निर्माण के बाद से ही पानी भर रहा है और सड़क निर्माण के दौरान नगर पालिका में लिखित शिकायत के बाद भी पानी की निकासी के लिए पाइप नहीं डाले जिसकी वजह से खेत में पानी भर रहा है।