भीमसागर.हरिगढ़ तालाब की ड्रेनेज वॉल अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। अगर अब बारिश नहीं हुई तो तालाब खाली रह जाएगा। इससे क्षेत्र में भूजल स्तर गिरने का खतरा बन गया। दरअसल हरिगढ़ में जंगल की तलहटी के पास बने 44.60 घन फ़ीट भराव क्षमता वाले इस तालाब से हरिगढ़ […]
भीमसागर.हरिगढ़ तालाब की ड्रेनेज वॉल अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। अगर अब बारिश नहीं हुई तो तालाब खाली रह जाएगा। इससे क्षेत्र में भूजल स्तर गिरने का खतरा बन गया।
दरअसल हरिगढ़ में जंगल की तलहटी के पास बने 44.60 घन फ़ीट भराव क्षमता वाले इस तालाब से हरिगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों का भूजल स्तर भी ऊपर रहता है। हरिगढ़ के ग्रामीण भीम सिंह, बबलू, जोनु सुमन, देवकरण आदि ने बताया कि बरसात के वक्त तालाब लबालब भर चुका था। तालाब की पाल से चादर शुरू हो गई। जब ग्रामीण युवा मॉर्निंग वॉक के दौरान तालाब की पाल पर पहुंचे तो ड्रेनेज वॉल टूटी मिली। ग्रामीणों ने सरपंच को अवगत करवाया। सरपंच ने अज्ञात जनों के विरुद्ध ड्रेनेज वॉल तोड़ने को लेकर पनवाड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हरिगढ़ तालाब क्षेत्र की किसी जमाने में क्षेत्र की लाइफ लाइन हुआ करता था परन्तु कुछ सालों से बंद नहरीतंत्र का जीर्णोद्धार होने के बाद इस साल कुछ आस जगी थी कि फिर से नहर में जल प्रवाह शुरू होगा परंतु कुछ अज्ञात जनों ने लबालब भर चुके तालाब की ड्रेनेज वॉल को तोड़ने लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया जिसका कोई उपयोग नहीं हुआ। अगर यह पानी तालाब में सुरक्षित होता तो आगामी दिनों में भूजल स्तर बढाने समेत कुछ हिस्से में सिंचाई में उपयोगी साबित हो सकता था।
अज्ञात व्यक्तियों ने ड्रेनेज वॉल तोड़ने की वजह तालाब का पानी बह गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौका देखकर पनवाड़ पुलिस थाना में अवगत करवाया है।