झालरापाटन. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूंडलाव के गांव सीताफल से कनवाड़ा तक की सड़क खस्ताहाल होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी आ रही है और बरसात के मौसम में रास्ते में कीचड़ हो जाने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इसे लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी और प्रदर्शन कर […]
झालरापाटन. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूंडलाव के गांव सीताफल से कनवाड़ा तक की सड़क खस्ताहाल होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी आ रही है और बरसात के मौसम में रास्ते में कीचड़ हो जाने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इसे लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी और प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
ग्राम पंचायत कनवाड़ा के उपसरपंच शशि शेखर रावल, पूर्व उप प्रधान गोपाल लाल, गोविंद पालीवाल, जुगराज सिंह, लोकेश सुतार, दीपक शर्मा, सुमन राठौर, नितेश राठौर, निर्मल राठौर, अरविंद नागर, प्रदीप राठौर, अनिल राठौड़, संदीप भील, कमलेश मेघवाल, जगदीश बेरवा, ललितभील, सुरेश भील, राजेश भील की अगुवाई में मंगलवार दोपहर को गांव सीताफल व कनवाड़ा के ग्रामीण एकत्र हुए। जिन्होंने खस्ताहाल सड़क को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सीताफल से कनवाड़ा तक की 4 किलोमीटर डामरीकृत सड़क का निर्माण डेढ़ दशक पहले राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से करवाया गया था, जो वर्तमान में जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क पर लंबे चौड़े और गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे आने जाने वाले लोगों और वाहन चालकों को काफी परेशानी आ रही है। इस जर्जर सड़क पर बरसात में कीचड़ हो जाता है जिससे छोटे वाहनों के फिसलने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसके साथ ही सड़क की दोनों साइडे बिल्कुल जर्जर हो गई है। साइड में दोनों और सड़क की तरफ झाड़ियां झुकी हुई है, जिससे आमने-सामने से आने जाने वाले वाहनों की स्थिति का पता नहीं लग पाता है।
पिछले दिनों पलट गई थी बस