झालावाड़

Jhalawar: शादी के 3 महीने बाद ही छूटा पत्नी का साथ, गांव जाने के लिए शॉर्टकट अपनाना पड़ा भारी

Hadoti News: साधना नदी के गहरे पानी में डूब गई। इनकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी और वे जोधपुर से अपने गांव लौट रहे थे।

2 min read
मृतका साधना की फाइल फोटो (पत्रिका)

Boat Capsizes In Chambal River: झालावाड़ के चौमहला के गंगधार थाना क्षेत्र में चंबल नदी पार करते समय डोंगी (छोटी नाव) पलटने से लापता हुई महिला का शव गुरुवार को एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया।

यह हादसा बुधवार को मध्यप्रदेश सीमा से लगे मकोडिया गांव के पास हुआ था, जब टूटा पुल होने के कारण ग्रामीण डोंगी से नदी पार कर रहे थे। मकोडिया निवासी रणजीत बाल्मीकि अपनी पत्नी साधना, भाभी और भतीजे के साथ डोंगी के जरिए नदी पार कर रहे थे। नदी के बीच नाव का पटिया अचानक हट गया, जिससे डोंगी पलट गई। मौके पर शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन लोगों को बचा लिया, लेकिन साधना नदी के गहरे पानी में डूब गई। इनकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी और वे जोधपुर से अपने गांव लौट रहे थे।

परिजनों को सौंपा शव

घटना की जानकारी मिलने पर गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ को सूचना दी। अंधेरा होने के कारण रात को रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका, लेकिन गुरुवार सुबह टीम ने शव निकाल लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुल नहीं होने से जान जोखिम में डाल रहे लोग

गौरतलब है कि 15 सितंबर 2019 को चौमहला-कुंडला-सीतामऊ-मंदसौर मार्ग पर चंबल नदी पर बना हाईलेवल पुल भारी बारिश में बह गया था। इसके बाद से यह मार्ग बंद है। यह मार्ग राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों को जोड़ता था और शॉर्टकट का वैकल्पिक रास्ता था।

पुल टूटने के बाद से सीमावर्ती ग्रामीण नाव या डोंगी के जरिए नदी पार करने को मजबूर हैं। 27 जून 2024 को कल्याण टोल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को पुल निर्माण का वर्क ऑर्डर जारी किया गया, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

नदी में कुछ माह पूर्व मिट्टी परीक्षण के बाद से काम ठप है। ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द पुल निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए ताकि जान जोखिम में डालने की नौबत समाप्त हो सके।

Updated on:
06 Jun 2025 01:01 pm
Published on:
06 Jun 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर