झालावाड़

अन्य जिलों में खुले नर्सिंग कॉलेज, झालावाड़ अधूर झूल में

झालावाड़. राजस्थान सरकार ने दो साल पहले झालावाड़ जिले में भी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है। जब तक भवन नहीं बने वहां तक इसका संचालन राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन में करना था। लेकिन इसे दो साल से अधर में छोड़ दिया गया है। जबकि राजस्थान के […]

2 min read

झालावाड़. राजस्थान सरकार ने दो साल पहले झालावाड़ जिले में भी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है। जब तक भवन नहीं बने वहां तक इसका संचालन राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन में करना था। लेकिन इसे दो साल से अधर में छोड़ दिया गया है। जबकि राजस्थान के अन्य जिले में इसी बजट घोषणा के कॉलेज चालू हो गए है। झालावाड़ जिले में नहीं होने से गरीब तबके के विद्यार्थी, जो बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं,उन्हे खासी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि राजस्थान सरकार ने कॉलेज के लिए 21.03 करोड़ का बजट जारी भी कर दिया था। लेकिन तभी से राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी जयपुर (राजमेस) ने झालावाड़ नर्सिंग कॉलेज को पेंडिंग में डाल दिया। जबकि अन्य जिलों में बजट घोषणा वाले कॉलेजों में गत सत्र से प्रवेश दे दिया गया,लेकिन झालावाड़ में ऐसा नहीं होने से 60 विद्यार्थियों को दो सत्र से प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा है, यानी अभी तक 120 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो चुके हैं। जबकि सरकार ने बजट भी स्वीकृत कर दिया और ट्यूटर भी लगा दिए थे,लेकिन उच्चाधिकारियों के झालावाड़ की तरफ ध्यान नहीं देने से मामला खटाई में चला गया।

यहां चलना था कॉलेज

नर्सिंग कॉलेज के भवन बनने तक नर्सिंग कॉलेज राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन में संचालित किया जाना था। यहां भवन व 100 बेड का जिला चिकित्सालय सहित अन्य सभी सुविधाएं होने से सत्र 2022-23 से कॉलेज यहां संचालित किया जाना था। अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

ये पद स्वीकृत कर रखे

प्रिंसीपल,वाइस प्रिंसीपल, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के एक-एक पद तथा ट्यूटर के 8 एक्जिक्यूटि असिस्टेंट 7, असिस्टेंट लाइब्रेरियन 1, एमटीएस 10, सिक्यूरिटी गार्ड 10पद सहित कुल 40पद स्वीकृत किए गए थे।

इतना बजट स्वीकृत किया था

राजस्थान सरकार ने नर्सिंग कॉलेज के लिए 21.03 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस बजट से नर्सिंग कॉलेज मय छात्रावास के बनाया जाएगा। इसके लिए आरएसआरडीसी को भवन निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया है। छात्रावास करीब 90 विद्यार्थियों की क्षमता का बनाया जाना है।

छात्र बोले जल्द शुरू हो नर्सिंग कॉलेज

सरकार ने बजट में नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, बजट जारी हो गया है, लेकिन अभी तक कॉलेज नहीं बनने से हमें बाहर जाना पड़ेगा।

सरिता मालव, छात्रा।

राजस्थान में बजट घोषणा वाले सभी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश हो चुके है,लेकिन झालावाड़ में अभी तक कॉलेज का काम अटका रखा है। सरकारी नर्सिंग कॉलेज खुलना चाहिए ताकि गरीब विद्यार्थियों को जिले में ही नर्सिंग की शिक्षा मिल सके।

वैद आदित्य, छात्र

अन्य जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुल गए, यहां क्यों नहीं खुल पाया, इसको दिखवाते हैं,क्या कारण रहा।

अजयसिंह राठौड़, जिला कलक्टर, झालावाड़।

Published on:
30 Dec 2024 09:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर