झालावाड़

रेलवे स्टेशन की तरह आधुनिक बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, डेढ़ करोड़ होंगे खर्च

-यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही

2 min read

झालावाड़.लम्बे इंतजार के बाद झालावाड़ रोडवेज बस स्टैंड मॉर्डन होने वाला है। यहां करीब डेढ़ करोड़ की लागत से रोडवेज बस स्टैंड परिसर की दशा संवरने वाली है। सरकार ने बजट में बस स्टैंड की दशा सुधारने की घोषणा की थी। इसके तहत बस स्टैंड प्लेटफार्म पर रैलिंग, आधुनिक शौचालय,यात्रियों के लिए बैठक की व्यवस्था व चालक-परिचालक के विश्राम के लिए आधुनिक वातानुकूलित रूम आदि की व्यवस्थाएं की जा रही है। वहीं रोडवेज बस स्टैंड के पास ही वर्कशॉप में कई काम करवाकर सुविधा जनक बनाया जा रहा है। राजस्थान रोडवेज के डिपो की बदहाल हालत को लेकर राजस्थान पत्रिका समय-समय पर खबरें प्रकाशित करता रहा है।

राजस्थान पत्रिका ने 30 जुलाई 2023केअंक में 'बस अव्यवस्थाओं और गदंगी का स्टैंड' नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम व राज्य सरकार ने झालावाड़ रोडवेज परिसर पर संज्ञान लिया। रोडवेज परिसर के संपूर्ण आधुनिकीकरण के लिए करीब डेढ़ करोड़ का बजट घोषित किया। यहां निर्माण संबधी कार्य के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय स्तर से कृषि विपणन बोर्ड को कार्यकारी ऐजेंसी नियुक्त किया गया है।

यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधाएं-

बस स्टैंड प्लेटफार्म में करीब 20 फीसदी काम पूरा हो गया हैं। यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में बस स्टैंड यात्री सुलभ शौचालय की मरम्मत,वर्कशॉप में टीनशेड की मरम्मत व रंगाई पुताई आदि के कार्य कराए जा रहे है। कृषि विपणन बोर्ड की ओर से विभिन्न कार्य शुरू कराए गए। वर्कशॉप में छत व अन्य मरम्मत के कार्य करवाए जा रहे हैं।

अब नहीं आएगी बदबू-

बस स्टैंड परिसर में टॉयलेट में लीकेज होने व पानी भरने की समस्या कई दिनों से दूर नहीं हो रही थी। लेकिन अब बजट मिलने से पूरा कॉम्पलेक्स अलग से बनाया जा रहा है। जहां महिला-पुरूषों के लिए अलग-अलग सुविधाएं होगी।

पूरी नींद ले सकेंगे चालक-

रोडवेज परिसर में ही चालक-परिचालकों के लिए एक अलग से एसी रूम बनाया जा रहा है। जहां लंबे सफर से आने बाद चालक पूरी नींद ले सकेंगे। ताकि अगले सफर जाने के दौरान उन्हे कोई परेशानी नहीं हो। एक बस में चालक करीब 50-60 सवारी लेकर चलता है, ऐसे में उसकी आरामदायक नींद पूरी होना जरूरी है।

जल्द नजर आएगा मॉर्डन बस स्टैंड-

रोडवेज बस स्टैंड के बिजली बोर्ड, हॉर्डिग्स आदि नए लगाए जाएंगे। इतना ही रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए पूछताछ की जैसी व्यवस्था रहती है, वैसी व्यवस्था बस स्टैंड पर भी की जाएगी। बसें का रूट चार्ज, पार्किंग, बसों की धुलाई आदि के लिए आधुनिक व्यवस्था की गई है। दीवारों पर वाल फैन लगाए जाएंगे। ऐसे में आने वाले तीन-चार माह में बस स्टैंड मॉर्डन बस स्टैंड नजर आएगा।

माताओं के लिए अलग से व्यवस्था-

बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों में छोटे बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं के लिए अभी अलग से रूम तैयार किया जाएगा। ताकि उन्हे किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वहां आड में बैठकर बच्चे को दूध पीला सके। वहीं मेरा बस स्टैंड मेरी जिम्मेदारी के तहत रोडवेज के ही दो कर्मचारियों को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है, जो पूरी तरह से परिसर की मॉनिटरिंग करेंगे।

विकास कार्य करवाए जा रहे-

रोडवेज मुख्यालय स्तर से कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से बस स्टैंड पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे है। जिससे बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने व चालक परिचालक आदि के विश्राम स्थल व वर्कशॉप के कई काम करवाए जा रहे हैं।

पवन सैनी, मुख्य प्रबंधक,झालावाड़ डिपो।

Published on:
02 Jul 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर