झालावाड़

ढाई करोड़ की लागत से बनेगा संस्कृत महाविद्यालय

रटलाई. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने करीब ढाई करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है। शुक्रवार को बकानी तहसील व कॉलेज प्रशासन आदि की देखरेख में भवन निर्माण के लिए भूमि की पैमाइश की गई। कस्बे में शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय की समस्या […]

less than 1 minute read
  • रटलाई. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने करीब ढाई करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है। शुक्रवार को बकानी तहसील व कॉलेज प्रशासन आदि की देखरेख में भवन निर्माण के लिए भूमि की पैमाइश की गई।

रटलाई. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने करीब ढाई करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है। शुक्रवार को बकानी तहसील व कॉलेज प्रशासन आदि की देखरेख में भवन निर्माण के लिए भूमि की पैमाइश की गई।

कस्बे में शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय की समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 9 नवंबर के अंक में संस्कृत कॉलेज को भूल गई सरकार, तीन कमरों में चल रहा है शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद विभाग व प्रशासन हरकत में आया।इसके बाद संस्कृत शिक्षा निदेशालय कॉलेज निर्माण के लिए विभाग ने ढाई करोड रुपए का बजट स्वीकृत कर निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। शुक्रवार को बकानी तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा ,कानूनगो जयराज मंडोत श्याम पाटीदार, प्रिंसिपल डॉ. अवधेश कुमार मिश्र, संस्कृत स्कूल के प्रिंसिपल राजेश जैन, हलका पटवारी विजय सिंह हाडा, आरती जांगिड़, छगनलाल, पूजा कुमारी आदि की मौजूदगी में कस्बे के निकट सांवलपुरा देवनारायण मंदिर के पास स्टेट हाइवे 119 के किनारे ग्राम पंचायत के द्वारा 2 हैक्टेयर जमीन की पैमाइश की गई। जिस पर शास्त्री महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार होगा।

संस्कृत शिक्षा निदेशालय जयपुर के द्वारा राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय रटलाई के भवन निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है। भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि की पैमाइश बकानी तहसीलदार की टीम के साथ की गई। भवन निर्माण का कार्य आरएसआरडीसी के द्वारा किया जाएगा।

  • डॉ. अवधेश कुमार मिश्र, प्रिंसिपल, राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय रटलाई
Published on:
23 Nov 2024 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर