परिजनों के अनुसार प्रेमिका अपने रिश्तेदारों के साथ झालावाड़ अदालत पहुंची और देवराज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर देवराज ने देर रात घर में रखा कीटनाशक पी लिया।
झालरापाटन। सदर थाना क्षेत्र के गांव मंगाल निवासी युवक ने एक महिला की धमकियों से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार देवराज गुर्जर (29) का पिछले दो साल से झालरापाटन में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी थी।
देवराज की शादी चार साल पूर्व हुई थी और उसका चार माह का एक बच्चा भी है। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका पिछले कुछ समय से देवराज पर पत्नी और बच्चे को छोड़कर उससे विवाह करने का दबाव बना रही थी। साथ ही उसे झूठे महिला उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकियां भी दे रही थी।
यह वीडियो भी देखें
परिजनों के अनुसार शुक्रवार को प्रेमिका अपने रिश्तेदारों के साथ झालावाड़ अदालत पहुंची और देवराज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर देवराज ने देर रात घर में रखा कीटनाशक पी लिया। परिजन उसे उपचार हेतु एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ लेकर पहुंचे, जहां रविवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।