झालावाड़

राजस्थान में अनूठा मामला : चार साल की दोस्ती प्यार में बदली, दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, दिलचस्‍प है इनकी प्रेम कहानी

भवानीमंडी में सोमवार को अनूठा मामला सामने आया। यहां रहने वाली एक युवती ने पास के कस्बे की अपनी सहेली से शादी कर ली। अब दोनों जीवनसाथी के रूप में जीवन व्यतीत करेंगी। उन्होंने अदालत परिसर में जाकर वकील से शादी का सहमति पत्र भी तैयार करवा लिया।

2 min read

भवानीमंडी। भवानीमंडी में सोमवार को अनूठा मामला सामने आया। यहां रहने वाली एक युवती ने पास के कस्बे की अपनी सहेली से शादी कर ली। अब दोनों जीवनसाथी के रूप में जीवन व्यतीत करेंगी। उन्होंने अदालत परिसर में जाकर वकील से शादी का सहमति पत्र भी तैयार करवा लिया।

भवानीमंडी के पॉवर हाउस की सामने वाली गली मे रहने वाली सोनम माली (21) दूल्हा बनी तो उसकी सहेली भैसोदामंडी निवासी रीना शर्मा (23) दुल्हन। दोनों मजदूरी करती है और पिछले चार साल से दोस्त थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों रोजाना घंटों मोबाइल पर बातें करती और अपना सुख दुख साझा करती।

रीना को घर से निकाल दिया था

सोनम माली ने बताया कि रविवार रात को रीना शर्मा की मां व भाई ने रीना से झगड़ा किया था। झगड़े के बाद उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया। रीना ने सोनम को पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि अब वह उसके साथ रहेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। सोनम ने सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया। उनकी सहमति मिलने के बाद सोनम ने सोमवार को रीना के साथ अदालत में जाकर शादी कर ली।

मां ने बहू की तरह स्वागत किया

सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का स्वागत अपनी बहू की तरह किया। उन्होंने सारे रीति-रिवाज उसका घर में प्रवेश करवाया। गणेशी बाई ने कहा कि पुत्री सोनम ने कहा कि वह रीना के बिना नही रह सकती है। दोनों का प्यार देखकर उन्होंने शादी के लिए स्वीकृति दे दी। उन्होंने शादी के लिए अदालत परिसर में जाकर नोटरी से शपथ पत्र बनवाया। फिर एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली। रीना के मां और भाई उसकी शादी के लिए सहमत नहीं थे।

दो माह पहले हुआ प्यार

सोनम माली ने बताया कि उनकी दोस्ती को चार साल हो गए। रीना मोबाइल पर दोनों एक दूसरे से सारी बाते शेयर करते थे। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ गई। कुछ महीनों से परिजन उन्हें फोन पर बात करने से मना करने लगे थे। इस पर रीना जहां पर रोटी बनाने जाती थी, वह वहीं जाकर उससे मिलने लगी। दोनों के बीच अटूट रिश्ता कायम हो गया और उन्होंने जीवनसाथी के रूप में रहने का फैसला किया।

Updated on:
09 Dec 2024 07:08 pm
Published on:
09 Dec 2024 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर