झालावाड़

शहर में पानी की किल्लत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अद्र्धनग्न प्रदर्शन

झालावाड़.शहर में भीषण गर्मी में भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कई दिनों से अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने अद्र्धनग्न प्रदर्शन कर साफ व पर्याप्त पानी देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने जलदाय […]

2 min read

झालावाड़.शहर में भीषण गर्मी में भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कई दिनों से अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने अद्र्धनग्न प्रदर्शन कर साफ व पर्याप्त पानी देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने मटकियां भी फोड़ी और शहर में गंदा पानी आने पर आक्रोश व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता अमरसिंह मीणा द्वारा समय पर व पर्याप्त पेयजल सप्लाई देने के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया। ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जलदाय विभाग द्वारा पेयजल को आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं दे रहे है। जिससे शहर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विभाग द्वारा शुद्ध पेयजल सप्लाई नहीं कर रहे है।

नलों में गन्दा पानी आ रहा है

इसी प्रकार की गैर जिम्मेदारानाशेली रही तो जन आन्दोलन करने की चेतावनी दी। जनप्रतिनिधियों ने जनता को साफ पानी व नियमित जलापूर्ति की मांग की इस पर मीणा ने आश्वासन देते हुए कहा कि रोजना समय पर साफ जलापूर्ति करवाई जाएगी।

नल के समय हो रही बिजली कटौती-

शहर के लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन शहर में बिजली कटौती हो रही है। हर कभी मरम्मत के नाम पर बिजली काटी जा रही है। जिस समय नल आने का समय होता है, उसी समय बिजली काट दी जाती है। उसी समय नल आने का समय होता है। बाद में नल दूसरी तरफ छोड़ दिया जाता है, ऐसा हर दिन शहर में कई मोहल्लों में हो रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। नहीं भिजवा रहे टैंकर शहर के लोगों ने आरोप लगाया कि नलों में पानी नहीं आ रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं। टैंकर के लिए सुबह फोन लगाते है तो शाम तक टैंकर नहीं पहुंचता है, ऐसे में इधर-उधर से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही।

छापी से दे सकते हैं पानी-

शहर के लोगों ने बताया कि कालीसिंध नदी में शहर का गंदा पानी मिल रहा है। ऐसे में पानी को साफ नहीं किया जा रहा है। शहर में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में साफ व पर्याप्त पानी के लिए शहर में छापी पेयजल परियोजना का पानी देकर शहरवासियों को राहत दी जा सकती है।

अधिकारियों के सामने फोडी मटकियां-

पानी के लिए परेशान हो रहे शहर के लोगों ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने खाली मटकियां फोड़कर विरोध व्यक्त किया। ये रहे मौजूद- ज्ञापन देने वालों में गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक आमिर खान, पार्षद फारूख अहमद, अतीक कुरैशी, नफीस खान, नफीस शेख, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज राजपाल, ईश्वर खरनीवाल, फिरोज खान, प्रभुलाल बैरवा, दवेकीनन्दन, सोनू वर्मा, जिबरान कुरैशी, इमरान,बिट्टू, चिन्टू, बजरंग, मनीष वर्मा, रउफ मंसूरी, अरबाज सहित कई लोग मौजूद रहे।

विद्युत सप्लाई की वजह से आई परेशानी-

दो दिन पूर्व आए अधंड से पूरे 12 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रही। इसलिए टंकियां नहीं भर पाई थी। इसलिए सोमवार को कुछ एरिया में दिक्कत थी। हमने सभी गलियों में में दो-दो टैंकर भिजवा दिए थे। अब सभी जगह सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई दी जा रही है।

अमरसिंह मीणा, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग, झालावाड़।

Published on:
21 May 2025 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर